आज कुंभ संक्रान्ति 13 फरवरी 2023 , सूर्य राशि परिवर्तन के दिन सूर्य उदय होने से पहले स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें. अर्घ्य देते समय सूर्यदेव की ओर न देखकर जल प्रवाह में सूर्य की किरणों की ओर देखें. अक्षत, गुड़, गंगाजल और कुमकुम के साथ तांबे के लोटे से अर्घ्य अर्पित करें. अर्घ्य देने के पश्चात आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. सूर्यदेव से अपनी गलतियों की क्षमा मांगनी चाहिए. सूर्य ग्रह पद, पिता, प्रतिष्ठा, मान-सम्मान, आंखो तथा हड्डियों आदि के करक हैं. सूर्य ग्रह के मकर राशि में भ्रमण का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा, आइए जानते हैं. Kumbha Sankranti 2023 rashifal . Surya rashi parivartan . सूर्य राशि परिवर्तन . Sun Transit in Aquarius . सूर्य कुंभ राशि में . kumbh sankranti .
मेष राशि
सूर्य अब कुंभ राशि में जाएंगे. इससे मेष राशि के लोगों के रुके हुए काम बनने लगेंगे. भाग्य आपका साथ देगा और सरकारी क्षेत्र से जुड़े काम में भी आपको फायदा होगा. हालांकि फिर भी आपको भाग्य के भरोसे नहीं रहना चाहिए. उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.
वृषभ राशि
कुंभ संक्रांति से एक महीने तक आप बहुत व्यस्त रहने वाले हैं. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. वाहन सुख मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं. उपाय- भगवान सूर्य को रोजाना कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें.
मिथुन राशि
कुंभ संक्रांति से एक महीने तक आपके साहस में वृद्धि होगी. इस दौरान आपको कई कार्यों में लाभ मिलेगा. हालांकि आप कुछ नया रिस्क भी ले सकते हैं. इस महीने आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कुछ ट्रेवल कर सकते हैं. आपको अपने पिता से किसी भी तरह के मतभेद से बचना चाहिए. उपाय- रविवार को गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं.
कर्क राशि
कर्क राशि के लिए सूर्य का कुंभ राशि में जाना कुछ मुश्किलभरा समय हो सकता है. इस समय किसी भी महत्वपूर्ण मामलों के निर्णय आप नहीं लें. मेहनत करने से ना घबराएं, क्योंकि आपको थोड़ी सफलता के लिए अतिरिक्त मेहनत करना होगी. जीवनसाथी के साथ विवाद हो सकता है, ध्यान रखें. उपाय- भगवान शिव का रोजाना जलाभिषेक करें.
सिंह राशि
सूर्य के कुंभ राशि में जाने के कारण आपको लाभ होगा. सरकारी अधिकारियों से आपके संबंध मजबूत होंगे. कई नए लोगों से भी आपको लाभ मिलेगा. हालांकि इस दौरान आपको बहुत ज्यादा काम करना पड़ सकता है. उपाय- सूर्याष्टक का पाठ करें.
कन्या राशि
सूर्य के कुंभ राशि में जाने से आप विरोधियों पर जीत हासिल कर पाएंगे. नौकरीपेशा लोगों के अधिकारी उनके काम से खुश रहेंगे. इस महीने प्रमोशन या काम में बदलाव भी हो सकता है. सरकारी प्रोजेक्ट में आपको लाभ होगा. उपाय- गायत्री चालीसा का पाठ करें.