दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kumbha Shankranti 2023 : शत्रु-राशि में पिता-पुत्र की युति,सूर्य राशि परिवर्तन से मुश्किलभरा समय हो सकता है इन 5 राशियों का - कुंभ संक्रान्ति

अभी तक ग्रहों के राजा सूर्य ग्रह मकर राशि में भ्रमण कर रहे थे. सूर्यदेव लगभग 30 दिन तक एक ही राशि में भ्रमण करते हैं. 13 फरवरी 2023 को राशि परिवर्तन, Kumbha Sankranti 2023 के साथ ही सूर्य कालपुरुष की कुंडली में 11 वें भाव में गोचर करेंगे. आइये जानते हैं , सूर्य के कुंभ राशि ( Sun in Aquarius 13 February 2023 ) में गोचर का राशियों पर असर. Kumbh Sankranti rashifal . Sun transit effect . Surya rashi parivartan .

kumbha Sankranti - kumbh Sankranti - significance of Surya rashi parivartan prediction Sun transit effect kumbha Sankranti effect
कुंभ संक्रांति 13 फरवरी 2023

By

Published : Feb 13, 2023, 12:01 AM IST

आज कुंभ संक्रान्ति 13 फरवरी 2023 , सूर्य राशि परिवर्तन के दिन सूर्य उदय होने से पहले स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें. अर्घ्य देते समय सूर्यदेव की ओर न देखकर जल प्रवाह में सूर्य की किरणों की ओर देखें. अक्षत, गुड़, गंगाजल और कुमकुम के साथ तांबे के लोटे से अर्घ्य अर्पित करें. अर्घ्य देने के पश्चात आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. सूर्यदेव से अपनी गलतियों की क्षमा मांगनी चाहिए. सूर्य ग्रह पद, पिता, प्रतिष्ठा, मान-सम्मान, आंखो तथा हड्डियों आदि के करक हैं. सूर्य ग्रह के मकर राशि में भ्रमण का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा, आइए जानते हैं. Kumbha Sankranti 2023 rashifal . Surya rashi parivartan . सूर्य राशि परिवर्तन . Sun Transit in Aquarius . सूर्य कुंभ राशि में . kumbh sankranti .

मेष राशि

सूर्य अब कुंभ राशि में जाएंगे. इससे मेष राशि के लोगों के रुके हुए काम बनने लगेंगे. भाग्य आपका साथ देगा और सरकारी क्षेत्र से जुड़े काम में भी आपको फायदा होगा. हालांकि फिर भी आपको भाग्य के भरोसे नहीं रहना चाहिए. उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

वृषभ राशि

कुंभ संक्रांति से एक महीने तक आप बहुत व्यस्त रहने वाले हैं. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. वाहन सुख मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं. उपाय- भगवान सूर्य को रोजाना कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें.

मिथुन राशि

कुंभ संक्रांति से एक महीने तक आपके साहस में वृद्धि होगी. इस दौरान आपको कई कार्यों में लाभ मिलेगा. हालांकि आप कुछ नया रिस्क भी ले सकते हैं. इस महीने आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कुछ ट्रेवल कर सकते हैं. आपको अपने पिता से किसी भी तरह के मतभेद से बचना चाहिए. उपाय- रविवार को गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं.

कर्क राशि

कर्क राशि के लिए सूर्य का कुंभ राशि में जाना कुछ मुश्किलभरा समय हो सकता है. इस समय किसी भी महत्वपूर्ण मामलों के निर्णय आप नहीं लें. मेहनत करने से ना घबराएं, क्योंकि आपको थोड़ी सफलता के लिए अतिरिक्त मेहनत करना होगी. जीवनसाथी के साथ विवाद हो सकता है, ध्यान रखें. उपाय- भगवान शिव का रोजाना जलाभिषेक करें.

सिंह राशि

सूर्य के कुंभ राशि में जाने के कारण आपको लाभ होगा. सरकारी अधिकारियों से आपके संबंध मजबूत होंगे. कई नए लोगों से भी आपको लाभ मिलेगा. हालांकि इस दौरान आपको बहुत ज्यादा काम करना पड़ सकता है. उपाय- सूर्याष्टक का पाठ करें.

कन्या राशि

सूर्य के कुंभ राशि में जाने से आप विरोधियों पर जीत हासिल कर पाएंगे. नौकरीपेशा लोगों के अधिकारी उनके काम से खुश रहेंगे. इस महीने प्रमोशन या काम में बदलाव भी हो सकता है. सरकारी प्रोजेक्ट में आपको लाभ होगा. उपाय- गायत्री चालीसा का पाठ करें.

तुला राशि

सूर्य का कुंभ राशि में जाने आपके लिए थोड़ा चैलेंजिंग रह सकता है. इस दौरान आपको संतान की चिंता होगी. प्रेम जीवन में आपको मतभेद का सामना करना पड़ सकता है. दूसरों से बातचीत करते समय आपको बेहद सावधान रहना होगा. उपाय- सूर्य के 12 नामों का रोजाना जाप करें.

वृश्चिक राशि

सूर्य अब कुंभ राशि में जाएंगे. इससे आपको सरकारी काम में लाभ मिलेगा. हालांकि पारिवारिक जीवन के लिए यह समय कुछ मुश्किलभरा रहेगा. इस दौरान आपको अहंकारी होने से बचना होगा. आपको किसी की बात दिल पर लग सकती है. बिजनेस पार्टनर के साथ आपको मतभेद से बचना चाहिए. उपाय- रोजाना गाय को गुड़ खिलाना बेहतर रहेगा.

धनु राशि

सूर्य का कुंभ राशि में जाना आपके लिए अच्छा रहेगा. आपको कई चुनौतियां मिलेंगी, लेकिन आप इसका डटकर मुकाबला करेंगे. घर पर मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा. इस दौरान आप नए कामों में रिस्क लेंगे. उपाय- सूर्य गायत्री मंत्र की एक माला का जाप रोजाना करें.

मकर राशि

कुंभ संक्रांति से एक महीने तक विदेश से जुड़े व्यापार में मकर राशि के लोगों को लाभ होगा. इस दौरान आपकी मेहनत से आप अतिरिक्त धन भी कमा पाएंगे. ससुराल के लोगों से भी आपके संबंध मजबूत होंगे. उपाय- भगवान सूर्य को रोजाना अर्घ्य दें.

कुंभ राशि

अब सूर्य एक महीने तक आपकी राशि में रहेंगे. हो सकता है कि इस दौरान आप अहंकारी रहें. जीवनसाथी के साथ भी आपका विवाद हो सकता है. हालांकि फिर भी आप बुद्धिमानों की श्रेणी में गिने जाएंगे. कार्यक्षेत्र में आपको व्यवहार अच्छा रखने की सलाह दी जाती है. उपाय- सूर्याष्टक का पाठ करें.

मीन राशि

सूर्य के कुंभ राशि में जाने से एक महीने से तक आपको विदेश से जुड़े कई अच्छे समाचार मिल सकते हैं. इस दौरान आपके विरोधी भी बढ़ेंगे, लेकिन वे आपका कुछ कर नहीं पाएंगे. वाहन का उपयोग बेहद ध्यान से करें. उपाय- भगवान शिव की रोजाना पूजा करें.

वार्षिक राशिफल 2023 : मेष-वृष के लिए मिलाजुला रहेगा आनेवाला साल, तो मिथुन को मिलेगा शनिदेव का साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details