कलबुर्गी (कर्नाटक) : जनता दल (एस) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि पार्टी बसवकल्याण, सिन्दगी और मास्की विधानसभा उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी. कुछ दिन पहले ही उनके पिता और पार्टी के संरक्षक एचडी देवेगौड़ा ने उम्मीदवार नहीं उतारने की बात कही थी. इन सीटों के लिए उपचुनाव के बारे में चुनाव आयोग ने अभी घोषणा नहीं की है.
कुमारस्वामी ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि मैंने कुछ नहीं कहा था (उपचुनाव नहीं लड़ने के बारे में)...देवेगौड़ा ने हाल में मीडिया के दोस्तों से कहा था कि उपचुनावों में उम्मीदवार नहीं उतारने के बारे में चर्चा हुई है, उन्होंने वित्तीय कारण बताए थे और कहा है कि यह उपयोगी नहीं होगा. बहरहाल, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जद (एस) बसवकल्याण, सिंदगी और मास्की विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार उतारेगा.