कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने जनता दल (सेक्युलर) (जद-एस) के नेता एच. डी. कुमारस्वामी (JDS leader H D Kumaraswamy) से शुक्रवार को यहां अपने आवास पर मुलाकात की. इस दौरान कुमारस्वामी ने ममता बनर्जी से आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार करने का अनुरोध किया. इस दौरान देश में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करते हुए दोनों नेताओं ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराने की निंदा की. बैठक में टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री शुक्रवार को दिन में कोलकाता पहुंचे थे और शाम करीब चार बजकर 50 मिनट पर बनर्जी के आवास पर पहुंचे. तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने देश में मौजूदा राजनीतिक हालात और 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ लड़ाई एवं उसे हराने के तरीकों पर चर्चा की. एआईटीसी ने ट्वीट किया, 'कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (एस) के नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने आज कालीघाट, कोलकाता में माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की.' टीएमसी नेताओं के अनुसार, गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक क्षेत्रीय शक्तियों के साथ विपक्षी एकता को मजबूत करने के पार्टी के प्रयासों का हिस्सा है.