भीलवाड़ा. गुलाबपुरा नगर पालिका की ओर से दशहरे के मौके पर आयोजित विराट कवि सम्मेलन में कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने प्रदेश में चल रही वर्तमान सियासत को लेकर व्यंग्य पाठ किया. उन्होंने कहा कि आप अशोक गहलोत के गुट में हो या सचिन पायलट गुट में, बड़ी आत्मनिर्भर पार्टी है. बाहर वाले विरोध नहीं करते हैं, तो अंदर ही आपस में फजीहत कर लेते हैं.
कवि सम्मेलन में डॉ कुमार विश्वास ने प्रदेश में चल रही अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासत को लेकर भी व्यंग्य का पाठ किया. कुमार विश्वास ने कहा कि राजस्थान में तो वर्तमान में पूछना पड़ता है कि आप उनके वाले गुट में हो या इनके वाले गुट में हो. यानी दौसा (सचिन पायलट) की तरफ देखते हो या जोधपुर (अशोक गहलोत) की तरफ देखते हो. बड़ी आत्मनिर्भर पार्टी है. बाहर वाले विरोध नहीं करते हैं, तो अंदर ही फजीहत कर लेते हैं. यह फजीहत पिछले एक माह से हो रहा है.
कुमार विश्वास का सियासी संग्राम पर व्यंग्य. पढ़ें:बैरवा का गहलोत पर तंज, कहा- गांधी परिवार के बाद सिर्फ पायलट ही कांग्रेस के लिए भीड़ जुटा सकते हैं
वहीं राहुल गांधी पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी केरल से रोज 25 किलोमीटर पैदल (Kumar Vishwas takes a dig at Rahul Gandhi) चले. जहां 10 दिन तक तो राहुल गांधी की यात्रा में धूमधाम रही थी. इस दौरान राजस्थान वालों ने सोचा कि ऐसा क्या हो गया, चुनाव हमने जीता और धूमधाम यह ले गया. इसलिए राजस्थान में आपस में ही फजीहत कर लिया. राजस्थान वाले बहुत अच्छे लोग हैं. सबको बराबर मौका देते हैं. यहां एग्जिट पोल का चक्कर नहीं है. अभी तुम ले जाओ, फिर हम ले जायेंगे.
पढ़ें:कौन बनेगा King Of Cong: भाजपा का तंज, खड़गे 'रिमोट' से नियंत्रित कांग्रेस अध्यक्ष होंगे
गुलाबपुरा नगर पालिका की ओर से आयोजित विराट कवि सम्मेलन का बुधवार अलसुबह तक आयोजन हुआ. इसमें डॉ कुमार विश्वास, संपत सरल, कुंवर जावेद, डॉ सुमन दुबे, जानी बैरागी व पार्थ नवीन जैसे कवियों ने काव्य पाठ किया. यहां हजारों की संख्या में लोगों ने काव्य पाठ सुना. आसींद विधानसभा के पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, प्रदेश कांग्रेश कमेटी सदस्य व विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा के साथ ही गुलाबपुरा नगर पालिका के अध्यक्ष सुमित काल्या ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन कर किया.