नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के वसुंधरा में कवि कुमार विश्वास के काफिले के सुरक्षाकर्मियों पर एक डॉक्टर से मारपीट करने का आरोप लगा है. डॉक्टर का कहना है कि काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पीटा है. डॉक्टर के अनुसार, अलीगढ़ जाने के रास्ते में हिंडन नदी के पास मारपीट हुई. विवाद गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर हुआ था. डॉक्टर को गंभीर चोट आई है.
विश्वास का डॉक्टर पर आरोप:वहीं, इस मामले में कुमार विश्वास ने ट्वीट कर डॉक्टर पर आरोप लगाया है. कुमार का आरोप है कि गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति ने सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की और बाद में वो सुरक्षाकर्मियों पर ही हमलावर हो गया. कुमार विश्वास ने ट्वीट करके कहा है, "आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार से हमला करने की कोशिश की. जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया."
"कुमार विश्वास ने शिकायत दी है कि उनके सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी को टक्कर मारकर एक अज्ञात गाड़ी चालक ने हमला किया है. वहीं, डॉक्टर बल्लभ ने पुलिस को शिकायत दी है कि कुछ सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पीटा है. दोनों शिकायतों पर जांच की जा रही है." -स्वतंत्र सिंह, एसीपी, गाजियाबाद