दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सांसद सिमरनजीत सिंह मान के बयान पर बोले कुमार विश्वास: शहीद ए आजम भगत सिंह, हम शर्मिंदा हैं - सांसद सिमरनजीत सिंह मान पर कुमार विश्वास

पंजाब के संगरूर से नवनिर्वाचित सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने एक बार फिर से विवादित बयान पर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हरियाणा के करनाल जिले में प्रेस से बात करते हुए सिमरनजीत ने भगत सिंह को आतंकवादी और अलगाव वादी भिंडरावाले को सिखों का नेता बताया था.

Kumar Vishwas said on the statement of MP Simranjit Singh Mann
सांसद सिमरनजीत सिंह मान के बयान पर बोले कुमार विश्वास

By

Published : Jul 17, 2022, 1:10 PM IST

नई दिल्ली: पंजाब के संगरूर से नवनिर्वाचित सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने एक बार फिर से विवादित बयान पर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हरियाणा के करनाल जिले में प्रेस से बात करते हुए सिमरनजीत ने भगत सिंह को आतंकवादी और अलगाव वादी भिंडरावाले को सिखों का नेता बताया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि शहीद ए आज़म भगत सिंह... हम शर्मिंदा हैं. शायद हम स्वार्थी लोग आपको बलिदान के अधिकारी ही नहीं थे. चिंगारी सुलगा दी गई है, आग फैल रही है और सब अपने-अपने लोभ और डर से चुप हैं. जब आगाह किया था तो लोग मुझ पर हंस रहे थे. जितना आम जनता सोच रही है, हालात उससे कहीं ज़्यादा ख़राब हैं, होंगे....

पढ़ें: पंजाब सांसद का विवादित बयान, भगत सिंह को बताया आतंकवादी, भिंडरावाले को सिखों का नेता

शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रधान सिमरनजीत मान संगरूर से सांसद चुने गए हैं. दो दिन पहले करनाल में उन्होंने कहा कि भगत सिंह आतंकवादी थे. उन्होंने कहा था कि भगत सिंह ने एक अंग्रेज नौवजान अफसर को मार दिया था. अमृतधारी सिख चनन सिंह को मार दिया था. नेशनल असेंबली में बम फेंक दिया था. अब भगत सिंह आतंकवादी नहीं तो क्या है? इसी बीच भिंडरावाला पर उनकी राय के बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा कि भिंडरावाला सिखों के लीडर थे. जो आजादी दिलवाना चाहते थे.

पढ़ें: सांसद मान का भगत सिंह पर आपत्तिजनक बयान, उठी माफी की मांग

कौन हैं सांसद सिमरनजीत सिंह मान? : सिमरनजीत सिंह मान पंजाब के संगरूर से सांसद हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस्तीफे के बाद हुए उपचुनाव में उन्होंने अकाली दल के उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की. संगरूर लोकसभा उपचुनाव में उन्होंने आम आदमी पार्टी को करारी मात दी थी. साल 1945 में शिमला में पैदा हुए सिमरनजीत सिंह मान एक पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने ऑपरेशन ब्लूस्टार के विरोध में सेवा से त्यागपत्र दे दिया था. उस समय सिमरनजीत सिंह मान फरीदकोट के एसपी थे. सिमरनजीत सिंह मान खालिस्तान समर्थक माने जाते हैं. वो खालिस्तान की स्थापना की मांग भी लगातार करते रहे हैं. इससे पहले भी वो कई बार विवादित बयान दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details