दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खालिस्तानी आतंकवाद बयान से चर्चा में आये कुमार विश्वास को मिली Y कैटेगरी सुरक्षा - Kumar Vishwas

खालिस्तानी आतंकवाद (Khalistani terrorism) को लेकर बयान देने वाले कवि कुमार विश्वास को केंद्र सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने केजरीवाल व खालिस्तान मुद्दे पर बयान दिया था, जिसके बाद पंजाब सहित देश की राजनीति में भूचाल आ गया. कई नेताओं ने इस मुद्दे पर बयानबाजी की और केजरीवाल की जांच की मांग तक की गई.

Kumar Vishwas
कुमार विश्वास

By

Published : Feb 19, 2022, 7:27 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 11:27 PM IST

नई दिल्ली:केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता व कवि कुमार विश्‍वास (Kumar Vishwas) को सीआरपीएफ कवर वाली वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की. कुमार विश्वास अब सीआरपीएफ जवानों के सुरक्षा घेरे में रहेंगे. गृह मंत्रालय ने कुमार विश्वास को Y कैटिगरी की सिक्योरिटी देने का बड़ा फैसला किया है. कुमार विश्वास अपने बयानों के चलते खलिस्तान समर्थकों के निशाने पर हैं और उन्हें धमकी दी जा रही है. कुमार विश्वास की जान को खतरा होने की आशंका के चलते उन्हें ये सुरक्षा दी गई है.

हाल ही में कुमार विश्‍वास ने खालिस्‍तानी आतंकवाद को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए थे. कुमार विश्‍वास के सनसनीखेज आरोपों के बाद सियासी हल्‍के में हड़कंप मच गया था. इससे पहले आधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि केंद्र सरकार कुमार विश्वास की सुरक्षा को लेकर समीक्षा कर रही है. आधिकारिक सूत्रों ने संकेत दिया था कि कुमार विश्‍वास को किसी केंद्रीय सुरक्षा बल के कवर वाली सुरक्षा मुहैया कराई जा सकती है. सुरक्षा समीक्षा के बाद उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है.

यह भी पढ़ें-vishwas kejriwal khalistan : कुमार विश्वास का दावा- 'केजरीवाल ने कहा था, स्वतंत्र सूबे का पहला पीएम बनूंगा'

क्या कहा था कुमार विश्वास ने

आप के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे डॉ. कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पंजाब कोई राज्य नहीं, यह एक भावना है. इस प्रदेश में खालिस्तानी और अलगाववादी लोगों को जगह नहीं मिलनी चाहिए. विश्वास ने केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि, मैंने उससे कहा था कि अलगाववादी संगठनों और खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े लोगों की मदद नहीं लेनी चाहिए. लेकिन उसने (केजरीवाल) ने कहा था कि चिंता मत कर हो जाएगा. भगवंत और फूलका जी को लड़ाकर पहुंच जाउंगा. विश्वास ने कहा कि इस बार भी वो (केजरीवाल) पंजाब में वो कठपुतली को बैठा लेगा, वो कुछ न कुछ कर लेगा.

6 कैटेगरी की वीआईपी सुरक्षा

वीआईपी सुरक्षा कुल छह कैटेगरी की होती हैं. इनमें एक्स (X), वाई (Y), वाई-प्लस (Y-Plus) , जेड (Z), जेड-प्लस (Z-Plus) और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (Special Protection Group) शामिल हैं. इनमें से SPG केवल प्रधानमंत्री की सुरक्षा प्रदान करती है, जबकि अन्य सुरक्षा श्रेणियों की सुरक्षा खुफिया विभाग के इनपुट के आधार पर किसी भी व्यक्ति को प्रदान की जा सकती है. प्रत्येक श्रेणी में सुरक्षाकर्मियों की संख्या अलग-अलग होती है.

Last Updated : Feb 19, 2022, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details