नई टिहरी (उत्तराखंड):गर्मी बढ़ते ही टिहरी झील में बोटिंग का लुत्फ उठाने वाले पर्यटकों की भी भीड़ बढ़ गई है. टिहरी के आस-पास जैसे मसूरी, ऋषिकेश और देहरादून से तो पर्यटक पहुंच ही रहे हैं, साथ ही दूसरे प्रदेशों के पर्यटक भी बड़ी संख्या में टिहरी झील में बोटिंग का लुत्फ उठाने आ रहे हैं. सोमवार (12 जून) को मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास ने भी दोस्तों के साथ टिहरी झील में बोटिंग का लुत्फ उठाया.
कुमार विश्वास ने दोस्तों के साथ टिहरी झील में उठाया बोटिंग का लुत्फ, दो दिन में 3 हजार पर्यटक पहुंचे - उत्तराखंड में कवि कुमार विश्वास
उत्तराखंड की टिहरी झील में इन दिनों बोटिंग का लुत्फ उठाने वालों की खासी भीड़ पहुंच रही है. मशहूर कवि कुमार विश्वास भी टिहरी झील में अपने दोस्तों के साथ बोटिंग का आनंद लेने पहुंचे. कुमार विश्वास पिछले 3 साल से लगातार गर्मी के सीजन में टिहरी झील में बोटिंग का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं.
कवि कुमार विश्वास ने टिहरी झील में की बोटिंग: बोटिंग के बाद उन्होंने बताया कि वह लगातार तीन सालों से टिहरी झील में बोटिंग के लिए आ रहे हैं. ठहरे हुए पानी में इतनी खूबसूरत झील कहीं नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार को यहां पर्यटन गतिविधियों के लिए और ज्यादा सुविधाएं देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि टिहरी झील को विश्वस्तरीय साहसिक गंतव्य बनाया जा सकता है. इसके लिए सरकार को एक्सपर्ट एजेंसियों के साथ कार्य योजना बनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि फिल्म शूटिंग के लिए भी यह मुफीद स्थान है.
टिहरी झील में पर्यटन को आ रहे हजारों लोग: वहीं, उत्तरायणी भागीरथी बोट यूनियन समिति के अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि टिहरी झील में पर्यटन की अपार संभावना है. उनका प्रयास है कि बड़ी हस्तियों को टिहरी झील में साहसिक गतिविधियां कराकर टिहरी झील की टीआरपी को बढ़ावा देना है. उधर टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण के विपणन अधिकारी नवीन नेगी, अंकित गौड़ ने कहा कि बीते दो दिन में 3 हजार से अधिक पर्यटकों ने टिहरी झील में बोटिंग की है. 10 जून को 2204 जबकि 11 जून को 1044 से अधिक पर्यटकों ने झील में साहसिक खेल का आनंद उठाया. झील में वर्तमान में बोटिंग, स्पीड बोट, राइडिंग, वाटर स्कूटर, जॉर्बिंग, पैरा सेलिंग, पैराग्लाइडिंग आदि एक्टिविटी संचालित हो रही हैं.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश पहुंचीं राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, परमार्थ निकेतन में हवन अनुष्ठान में लिया हिस्सा