दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kullu Police Viral Post : पहले कुल्लू पुलिस की ये चेतावनी पढ़ लो फिर चलाकर दिखाओ नशे में गाड़ी - kullu police viral warning

हिमाचल के मनाली में कुल्लू पुलिस का चेतावनी बोर्ड सोशल मीडिया पर वायरल (Kullu Police Viral Post) हो रहा है. बोर्ड में नशे में गाड़ी ना चलाने की चेतावनी ऐसे रोचक अंदाज में लिखी हुई है कि किसी की भी हंसी छूट जाएगी. आखिर उस चेतावनी बोर्ड में ऐसा क्या लिखा गया है, जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

Kullu police viral warning
कुल्लू पुलिस की चेतावनी वायरल

By

Published : Aug 8, 2022, 3:30 PM IST

कुल्लू:आपने यातायात के नियमों से जुड़े पुलिस के साइन बोर्ड जरूर देखे होंगे. जिनमें पुलिस की तरफ से गाइडलाइंस दी गई होती हैं. आपने आखिरी बार सबसे दिलचस्प साइन बोर्ड कहां देखा था और उसपर ऐसा क्या लिखा था कि आपको दिलचस्प लगा. इन दिनों सोशल मीडिया पर हिमाचल पुलिस का एक ऐसा ही चेतावनी बोर्ड वायरल हो (Himachal Police Viral Post)रहा है. जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे लेकिन इस क्रिएटिविटी की तारीफ किए बगैर भी आप नहीं रह पाएंगे.

चेतावनी बोर्ड में क्या खास है :दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा चेतावनी बोर्ड कुल्लू-मनाली का बताया जा रहा है. कुल्लू पुलिस की ओर से लगाए गए इस बोर्ड पर शराब पीकर गाड़ी ना चलाने की हिदायत दी (Kullu Police Viral Post) गई है. बोर्ड पर लिखा है - Don't Drive Drunk, Jail in Manali is extremely cold यानी नशे में गाड़ी ना चलाएं, मनाली की जेल बहुत ठंडी है. कुल्लू पुलिस का चेतावनी बोर्ड वाहन चालकों को नशे में वाहन ना चलाने की सलाह के साथ-साथ इसके परिणाम भुगतने की चेतावनी रोचक अंदाज में दे रहा है. पुलिस के मुताबिक अगर नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए तो जेल हो सकती है और मनाली की जेल बहुत ठंडी है. इसलिये मनाली की जेल में जाने से बचना है तो नशे में गाड़ी मत (Kullu Police Road safety advisory) चलाइये.

कुल्लू पुलिस की चेतावनी वायरल.

रोचक अंदाज में चेतावनी:दरअसल हिमाचल में हर साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं और कुल्लू-मनाली पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है. ऐसे में पुलिस की ओर से रोचक अंदाज में पर्यटकों को चेतावनी दी जा रही है. पुलिस की ओर से ऐसे साइन बोर्ड या चेतावनी बोर्ड आपको कई जगह मिल जाएंगे, जिन्हें नजरअंदाज करते हुए वाहन चालक आगे निकल जाते हैं लेकिन इस तरह के रोचक साइन बोर्ड को लोग पढ़ते हैं. यही वजह है कि कुल्लू पुलिस का ये चेतावनी बोर्ड वायरल हो रहा है.

ये हिमाचल पुलिस का स्टाइल है : दरअसल इस तरह से लोगों को जागरूक करना हिमाचल पुलिस का स्टाइल है. हिमाचल पुलिस अपने फेसबुक पेज पर वक्त-वक्त पर ऐसी पोस्ट शेयर करती है. जिसमें यातायात के नियमों को समझाने के लिए फेमस फिल्मों के डायलॉग, गानों, कार्टून या मौजूदा घटनाक्रमों का सहारा लिया (Himachal Police Funny Post) जाता है. इससे पुलिस रोचक अंदाज में मैसेज पहुंचाती है और लोग भी सीधे कनेक्ट होते हैं.

हिमाचल पुलिस की रोचक पोस्ट

KGF, 3 इडियट्स, थानोस, टॉम एंड जैरी : ये कुछ उदाहरण हैं जिनके जरिये हिमाचल पुलिस ने ट्रैफिक नियमों से लेकर साइबर फ्रॉड के प्रति लोगों को जागरूक किया (Himachal Police Road safety advisory) है. इसी तरह कोरोना काल में भी हिमाचल पुलिस ने लोक गीतों के जरिये लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की थी. हिमाचल पुलिस द्वारा इस अंदाज में लोगों को जागरूक करने पर तारीफ भी होती रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस पर भी चढ़ा KGF का खुमार, सुपरस्टार यश के डायलॉग से दे रही ट्रैफिक रूल्स का ज्ञान

ABOUT THE AUTHOR

...view details