दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कनाडा के पार्लियामेंट हिल में पहली बार कुल्लू दशहरा उत्सव का आयोजन, परोसी गई हिमाचली धाम - Himachal Kullu Dussehra Fair 2023

भारत और कनाडा के रिश्ते इन दिनों बेहद ही नाजुक हालात से गुजर रहे हैं. दोनों देशों के रिश्तों के बीच काफी तनाव है. वहीं, इस बीच कनाडा के पार्लियामेंट हिल में हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा मनाया गया. पढ़ें पूरी खबर... (Kullu Dussehra 2023).

Kullu Dussehra festival
कनाडा के पार्लियामेंट हिल में पहली बार कुल्लू दशहरा उत्सव का आयोजन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2023, 3:34 PM IST

भारत और कनाडा के बीच तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों के बावजूद भारतीय प्रवासियों ने पहली बार कनाडा के पार्लियामेंट हिल में हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा मनाया. बुराई पर अच्छाई को चिह्नित करने के लिए इस उत्सव की मेजबानी कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने की थी और इसे हिमाचल प्रदेश के प्रवासी हिमाचली प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन (एचपीजीए) ने समर्थन दिया था.

एचपीजीए के निदेशक मंडल में से एक भाग्य चंदर ने ओटावा से फोन पर आईएएनएस को बताया कि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने रविवार को कनाडा में अन्य उपस्थित लोगों के साथ भारतीय प्रवासियों को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने निवेशकों और व्यक्तियों को व्यापार और पर्यटन के लिए हिमाचल प्रदेश आने के लिए आमंत्रित किया. इस कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय वर्मा के अलावा 25 भारतीय-कनाडाई प्रवासी संगठन और अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- Kullu Dussehra Festival 2023: माता हिडिंबा के बिना नहीं की जा सकती कुल्लू दशहरे उत्सव की कल्पना, जानें क्या है इतिहास?

एचपीजीए सदस्यों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें हिमाचली नाटी शामिल थी. रामायण का पारंपरिक प्रदर्शन, रामलीला का मंचन किया गया. उत्सव के प्रधान देवता, भगवान रघुनाथ को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए देवताओं की मूर्तियों को लेकर एक रंगीन सजी हुई पालकी का प्रदर्शन किया गया. दोपहर के भोजन के दौरान दर्शकों को 'धाम' परोसा गया. 'धाम' हिमाचली संस्कृति में विवाह या धार्मिक दिनों के अवसर पर परोसा जाने वाला मध्याह्न भोजन है. 'धाम' में पके हुए चावल और मूंग दाल परोसी जाती है.

हिमाचल मूल के भाग्य चंद्र, अरुण चौहान, आशुतोष कालिया और विवेक नज्जर ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सांसद आर्य को धन्यवाद दिया. गौरतलब है कि हिमाचल में, विश्व प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा उत्सव, जो 17वीं शताब्दी में शुरू हुआ माना जाता है, जब शासक राजा जगत सिंह ने एक श्राप को दूर करने और विजया पर उनका आशीर्वाद लेने के लिए कुल्लू मंदिर में भगवान रघुनाथ की एक मूर्ति स्थापित की थी.

IANS Input

ये भी पढ़ें-International Kullu Dussehra: दुर्गा पूजा समापन के साथ होगा अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आगाज, जानें क्या है धार्मिक मान्यता और महत्व?

ABOUT THE AUTHOR

...view details