दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कुलगाम मुठभेड़: शिक्षिका रजनी बाला की हत्या में शामिल दो आतंकवादी ढेर - शिक्षिका रजनी बाला की हत्या

कुलगाम जिले के मिशीपोरा में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. यह मुठभेड़ मंगलवार को शुरू हुई थी. पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर जोन) विजय कुमार ने कहा कि मारे गए आतंकवादी सांबा की स्कूल शिक्षिका रजनी बाला की हत्या में शामिल थे.

kulgam gunfight
कुलगाम मुठभेड़

By

Published : Jun 16, 2022, 7:49 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 8:42 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को कुलगाम के मिशीपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आतंकवाद रोधी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के साथ शुरुआती गोलीबारी के बाद आतंकवादी मिशीपुरा के सामान्य इलाके में ठिकाना बदलने में कामयाब रहे. प्रवक्ता ने कहा कि हालांकि, सुरक्षाबलों ने घेरा बनाए रखा और तलाश अभियान जारी रखा, जिसके परिणामस्वरूप बृहस्पतिवार को फिर से गोलीबारी हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए.

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर जोन) विजय कुमार का बयान

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर जोन) विजय कुमार ने गुरुवार को श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, मारे गए आतंकवादी सांबा के एक शिक्षक रजनी बाला की हत्या में शामिल थे.

गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने तीन दिन पहले कुलगाम में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था, लेकिन सुरक्षा बलों के संयुक्त दल पर आतंकवादियों के छिपे होने के बाद आज आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें- पुलवामा में सुरक्षाबलों ने IED किया नष्ट, दो लोग गिरफ्तार

Last Updated : Jun 16, 2022, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details