कुलगाम:जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच बुधवार शाम को शुरू हुई मुठभेड़ आज भी जारी है. कुलगाम के अदिगाम इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना पर कार्रवाई शुरू की गई. आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी आज दूसरे दिन भी जारी है.
हालात को देखते हुए आज सुबह अतिरिक्त सुरक्षा बलों और वाहनों को क्षेत्र में बुलाया गया. एसपी कुलगाम ने कहा कि पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने एक गुप्त सूचना पर हादीगाम मोहनपुरा कुलगाम में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने उनके ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान बचाव में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की. इस तरह दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.