जम्मू-कश्मीर: कठुआ के कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh from Kathua) करीब 29 साल पाकिस्तानी जेल में बिताने (spending about 29 years in a Pakistani jail) के बाद स्वदेश लौटे. उन्होंने कहा, 'घर लौटना दूसरे जन्म लेने से कम नहीं है.' कठुआ के कुलदीप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'सीमा पर काम करते हुए रास्ता भटक गया था. पाक में जो भी गिरफ्तार होता है, उसे जासूस समझते हैं, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ.
कुलदीप सिंह ने सरकार से उन लोगों की रिहाई की व्यवस्था करने का आग्रह किया, जिन्होंने वहां (पाकिस्तानी जेल में) अपनी शर्तें पूरी कर ली हैं और रिहाई का इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान की जेल में 29 साल बिताने के बाद कुलदीप सिंह पिछले दिनों स्वदेश लौट आया. कठुआ निवासी कुलदीप सिंह को यकीन नहीं हो रहा है कि वह अपना वतन लौट आया है. वह इस खुशी का इजहार नहीं कर पा रहा है. इतने लंबे समय तक पाकिस्तानी जेल में बिताने के दौरान उसे ऐसा लगने लगा था कि शायद अब वो कभी अपना वतन नहीं लौट पाएगा. शायद यही वजह है जब वह अपना घर पहुंचा तो मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसका अपने घर लौटना दूसरे जन्म लेने से कम नहीं है.
पाकिस्तान की जेल में 29 साल बिताने के बाद स्वदेश लौटे कठुआ निवासी कुलदीप सिंह का यहां अपने गृहनगर में जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने युवाओं से कहा कि वे देश के लिए किसी भी प्रकार का बलिदान देने से कभी पीछे न हटें. पाकिस्तान ने सिंह (53) को औरंगाबाद के मोहम्मद गुफरान के साथ सोमवार को रिहा कर दिया था और वे स्वदेश वापसी के बाद पंजाब के गुरु नानक देव अस्पताल में रेड क्रॉस भवन पहुंचे थे.