नई दिल्ली : कुलदीप बिश्नोई अभी भी कांग्रेस के विधायक हैं. हालांकि पार्टी ने उन्हें सभी पदों से हटा दिया है. राज्यसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस का साथ नहीं दिया था. इसके बाद पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है. क्या पार्टी से उन्हें बाहर किया जाएगा, इस पर एक नेता ने कहा कि इस पर विचार चल रहा है.
बिश्नोई हरियाणा के आदमपुर से विधायक हैं. राज्यसभा चुनाव में उन्होंने क्रॉस वोटिंग की, जिसकी वजह से कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन चुनाव हार गए. एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने ईटीवी भारत को बताया कि बिश्नोई अभी भी कांग्रेस के सदस्य हैं, लेकिन उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पार्टी से बाहर निकाले जाने को लेकर गंभीरता से विचार विमर्श किया जा रहा है.
दूसरी ओर बिश्नोई के करीबी नेताओं ने बताया कि एक बार जब पार्टी उन्हें बाहर निकाल देगी, तभी वह आगे कोई निर्णय ले सकेंगे. ऐसी अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि बिश्नोई भाजपा में शामिल हो सकते हैं. लेकिन जब तक कांग्रेस उन्हें निष्कासित नहीं करती है, तब तक वह ऐसा नहीं कर पाएंगे.
आपको बता दें कि हरियाणा कांग्रेस में दूसरे नेताओं से साथ बिश्नोई की पहले भी नहीं बनती थी. वे पार्टी की बैठकों में भी शामिल नहीं हुए थे. हरियाणा से जब विधायकों का काफिला रायपुर पहुंचा था, उसमें भी वह शामिल नहीं हुए थे. शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव में मत डालने के बाद सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोटिंग की.