दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Protest Outside Amit Shah house: अमित शाह के आवास के बाहर कुकी समुदाय के लोगों ने किया प्रदर्शन

मणिपुर के कुकी समुदाय के लोग बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह अमित शाह से मिलने आए हैं क्योंकि उन्होंने राज्य में शांति का भरोसा दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 7, 2023, 11:30 AM IST

गृहमंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन

नई दिल्लीः गृहमंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास के बाहर बड़ी संख्या में मणिपुर के लोगों ने बुधवार को प्रदर्शन किया. हालांकि दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड लगाकर इन लोगों को रोकने का प्रयास किया है. बता दें कि हाल ही में अमित शाह ने मणिपुर का दौरा किया था. कुकी समुदाय के लोगों में मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर गुस्सा है. मणिपुर में लगातार हुई हिंसक घटना के बाद अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है.

मणिपुर में तीन मई को हुई हिंसा के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश का दौरा किया था. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अमित शाह ने कहा था कि राज्य में शांति लौटेगी, इसलिए हम उनसे मिलने आए हैं. कुकी समाज के खिलाफ आज भी हिंसक घटनाएं हो रही रही है. इसीलिए शांति की मांग करते हुए हम गृह मंत्री से शांतिपूर्ण तरीके से मिलने आए हैं.

ये भी पढे़ंः रोहिणीः पार्क में जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पुलिस ने चार जुआरियों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाया है और उनकी बात गृह मंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. प्रदर्शनकारी पोस्टर लेकर अमित शाह के घर के बाहर खड़े रहे. वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा है कि हमारा संदेश गृह मंत्री के पास भेजा गया है. हमें उम्मीद है कि गृह मंत्री हमारी बात सुनेंगे और हमसे मिलेंगे. हमारी मांग है कि कुकी समुदाय के लोगों की आवाज भी सुनी जाए. बता दें कि मणिपुर में कूकी और मैतेई समुदायों के बीच हिंसा हुई है. एक महीने से अधिक समय से मणिपुर में जातीय हिंसा के चलते तनाव की स्थिति है. इस हिंसा में 80 से अधिक लोग मारे गए हैं. हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. कई हजार घरों को जला दिया गया है.

ये भी पढे़ंः JNU Kidnapping Case: JNU परिसर में कार सवार युवकों ने किया दो छात्राओं के अपहरण का प्रयास

ABOUT THE AUTHOR

...view details