उधमपुर :अब सुंदर ट्यूलिप फूलों को निहारने के लिए कश्मीर की घाटियों तक जाने की जरूरत (tulip flowers in Kashmir valleys) नहीं है, क्योंकि जम्मू संभाग के ऊधमपुर जिले में ही ट्यूलिप गार्डन तैयार (new tulip garden in udhampur jammu) है. खुशबूदार ट्यूलिप गार्डन पर्यटन स्थल कूद में बागवानी विभाग ने तैयार किया (tulip garden by horticulture deptt in kud udhampur) है. यहां पर अगले एक माह तक सुंदर ट्यूलिप फूलों को देखा जा सकता है. ट्यूलिप गार्डन के बनने के बाद से ही यहां सैलानियों का आगमन शुरू हो गया है. लोग यहां ट्यूलिप फूलों के साथ सेल्फी भी लेते नजर आ रहे हैं.
कूद के हाईलैंड पार्क में बागवानी विभाग ने दो कनाल जमीन पर बड़ा गार्डन तैयार किया, जहां ट्यूलिप की पांच विभिन्न प्रजातियों और अलग-अलग रंगों- सफेद, बैगनी, पीले और लाल रंग के 10,000 फूलों के पौधे लगाए हैं. पिछले दो दिन से एक प्रजाति के सफेद फूल पार्क में खिलने शुरू हो गए हैं, जिसकी वजह से पूरे गार्डन में बस इसकी खुशबू महक रही है.
इससे पहले जम्मू संभाग के लोकप्रिय पर्यटन स्थल सानासर में माडल प्रोजेक्ट के तौर पर 2017 में ट्यूलिप गार्डन की तैयारी शुरू की गई थी. ट्यूलिप के पौधों की आपूर्ति राष्ट्रीय स्तर की एक कंपनी करती है, जो नीदरलैंड से इन फूलों को आयात करती है. सहायक बागवानी अधिकारी अर्जुन कुमार ने बताया कि विभाग के पास इस फूल के पांच किस्म के करीब 12 हजार पौधे मौजूद हैं.