हैदराबाद : तेलंगाना के कैबिनेट मंत्री के टी रामा राव (Telangana's cabinet minister K.T. Rama Rao) ने ड्रग्स घोटाले (drugs scandal) में संलिप्तता का उन पर लगे निराधार आरोप को लेकर आज राज्य कांग्रेस प्रमुख ए रेवंत रेड्डी (state Congress chief A. Revanth Reddy) के खिलाफ मानहानि का दीवानी मुकदमा दायर किया है.
मुकदमे में उन्होंने कहा है कि उन पर लगे आरोप आधारहीन, झूठे और बनावटी बयानों व आरोप हैं, जिन्हें रामा राव पर रेवंत रेड्डी ने लगाया है. रेवंत रेड्डी ने नशीली दवा घोटाले में मंत्री को गलत तरीके से जोड़ने का प्रयास किया है. हालांकि, इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय द्वारा चल रही है.
पढ़ें :तेलंगाना के मंत्री KTR ने राहुल गांधी को दी ड्रग टेस्ट कराने की चुनौती