बेंगलुरु :कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (ksrtc) ने रविवार को कहा कि 21 जून से शुरुआती तौर पर करीब 3,000 बसों का संचालन किया जाएगा. यह फैसला राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 संबंधी पाबंदियों में ढील देने और बसों के परिचालन को अनुमति देने के बाद लिया गया है.
केएसआरटीसी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, 'कर्नाटक सरकार ने मैसुरु जिले को छोड़कर बाकी राज्य में लगाए गए कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों में ढील देने के आदेश जारी किए हैं और 50 फीसद क्षमता के साथ बसों के परिचालन को भी मंजूरी प्रदान की.'
पढ़ें -तेलंगाना : 39 दिनों के बाद सामान्य हुआ जनजीवन, मास्क नहीं लगाने पर देना होगा ₹1000 जुर्माना
केएसआरटीसी ने कहा कि वह लोगों की जरुरतों और यातायात के घनत्व के आधार पर 21 जून से स्थानीय और अंतर-जिला स्तर पर बसों का परिचालन शुरू करेगा. मैसुरु जिले में बसों का परिचालन नहीं होगा. अंतर-राज्यीय स्तर पर बसों के परिचालन को लेकर फैसला आने वाले दिनों में लिया जाएगा. केएसआरटीसी ने यात्रियों से कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम (bmtc) सोमवार से सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक लगभग 2,000 बसों का परिचालन फिर से शुरू करेगा. इसके अलावा मेट्रो ट्रेन सेवा को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की अनुमति प्रदान की गयी है. टैक्सी और ऑटोरिक्शा को दो यात्रियों के साथ मंजूरी प्रदान की गयी है.
(पीटीआई-भाषा)