बेंगलुरु :कर्नाटक राज्य परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक बस में 45 यात्री सवार थे जिसमें से 29 यात्री बस दुर्घटना में घायल हो गए हैं. पुलिस के अनुसार चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. हादसा आज यानी सोमवार तड़के 1:30 बजे बेंगलुरु के केंगेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ. पश्चिम बेंगलुरू के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) डॉ संजीव पाटिल ने कहा, "बेंगलुरू में केंगेरी पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत रात केएसआरटीसी की एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 25 लोगों को मामूली चोटें आईं और चार गंभीर रूप से घायल हो गए. बस मदिकेरी से आ रही थी और उसमें 45 यात्री सवार थे."
कर्नाटक बस दुर्घटना में 29 घायल, 4 गंभीर - बेंगलुरु केएसआरटीसी बस दुर्घटना फ़ोटो
बेंगलुरु KSRTC बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. पुलिस के अनुसार दुर्घटना के वक्त बस में 45 लोग सवार थे जिसमें से 29 घायल है. घायलों में से चार की हालत गंभीर है.
KSRTC बस दुर्घटना
Last Updated : May 10, 2022, 9:01 AM IST