कृष्णागिरी:कृष्णागिरी जिले के बोचमपल्ली (Bochampalli soldier case) में छुट्टियां मनाने गए फौजी प्रभु की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई (Army personal murder case). इस हत्याकांड में आरोपी चिन्नास्वामी डीएमके से ताल्लुक रखता है और इसलिए यह आरोप लगाया गया है कि इस हत्या के पीछे कोई राजनीतिक मंशा है. इस मामले में भाजपा ने डीएम ऑफिस में शिकायत दी है. बीजेपी ने एलान किया है कि पूर्व सैनिक वर्दी में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
मामला तूल पकड़ते देख पुलिस अधीक्षक सरोज कुमार ठाकुर ने मीडिया से रूबरू होकर स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जवान मारा गया. इस मामले में हत्यारा और पीड़ित करीबी रिश्तेदार थे. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में कोई राजनीतिक मंशा नहीं है.
हत्याकांड में किसी राजनीतिक दल के व्यक्ति के शामिल नहीं होने की बात बताते हुए उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को सार्वजनिक पानी के पाइप में समस्या हो गई थी, जिसके बाद चिन्नास्वामी और उनके रिश्तेदारों ने सैनिक प्रभु और उनके परिवार पर हमला किया था. 14 तारीख को प्रभु की मृत्यु हो गई.