उज्जैन।शहर के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारी शुरू हो चुकीं हैं. भगवान श्री कृष्ण बलराम और राधा के चार लाख से अधिक के वस्त्र उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में बनाए जा रहे हैं, जिसमें तीन महीने पहले बंगाल से आए कारीगर रात दिन भगवान के वस्त्र बना रहे हैं. भगवान के वस्त्रों को सुंदर बनाने के लिए जापान के मोती मुंबई का खास धागा, दिल्ली के सिल्क से बने वस्त्र भगवान को पहना कर आकर्षण श्रृंगार किया जाएगा. उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में बनने वाली भगवान की ड्रेस को साउथ अफ्रीका के इस्कॉन मंदिर के लिए भी तैयार किया जा रहा है, इसमें कलाकार अपने हाथों की कला से ड्रेस में जान डाल रहे हैं. Krishna Janmashtami 2022
डायमंड कारीगरी के कपड़ों से तैयार होंगे भगवान:इस्कॉन मंदिर के जगत जीवन दास ने बताया, "भगवान श्री कृष्ण, बलराम, राधा, मदन मोहन, ललिता, विशाखा, गोरांग नित्यानंद, नरसिंह देव, जग्गनाथ, बलदेव, सुभद्रा, प्रभुपाद जी के लिए कुल 6 जोड़े वस्त्र तैयार किये जा रहे है, जिसमें सबसे महंगा रेशमी वस्त्र पर डायमंड से अद्भुत कारीगरी की जा रही है. वस्त्र निर्माण में उपयोग होने वाली अधिकांश सामग्री जापान से मंगवाई है, दिल्ली व मुंबई से मंगवाए गए खास धागों से कढ़ाई का काम किया जा रहा है. एक दर्जन से अधिक कारीगर बीते तीन माह से पोशाक बनाने में जुटे हैं, 19 अगस्त को जन्माष्टमी पर भगवान यही कीमती पोशाक पहनेंगे."