दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भगवान कृष्ण का हुआ जन्म, भक्ति में डूबा देश - देशभर में जन्माष्टमी का पर्व

भगवान श्री कृष्ण का प्राकट्य हो चुका है. कृष्ण नगरी मथुरा में एक मंदिर में एक चांदी के सूप में भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप को लाया गया और कामधेनु के पास रख गया. इस प्राकट्य को देखने के लिए श्रद्धालु सुबह से इंतजार कर रहे थे. भगवान के बाल रूप पर कामधेनु के दूध की धार गिराई गई. भगवान की जय जयकार से पूरा माहौल गूंज गया.

देशभर में जन्माष्टमी की धूम
देशभर में जन्माष्टमी की धूम

By

Published : Aug 30, 2021, 11:45 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 12:26 AM IST

नई दिल्ली: देशभर में आज जन्माष्टमी की धूम है. जन्माष्टमी के ही दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, जो कि भगवान विष्णु के 8वें अवतार माने जाते हैं. मथुरा से लेकर वृंदावन तक जन्माष्टमी के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. देशभर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. कुछ मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त भी पहुंच रहे हैं. मधुरा में भगवान की जन्मस्थली पर अलग नजारा दिख रहा है. मंदिरों में कन्हैया का अभिषेक शुरू हो गया है.

हल्दी, कुमकुम और दूध से भगवान का हो रहा मथुरा में अभिषेक

भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर मंदिरों में भव्य आरतियां गाई जा रही हैं. वहीं कृष्ण जन्मस्थली पर भक्त श्रद्धा में नृत्य कर रहे हैं. भगवान का हल्दी, कुमकुम और दूध से अभिषेक किया जा रहा है. मंदिर में जन्मगीत बजाए जा रहे हैं. लोग आस्था में डूबे नजर आ रहे हैं.

अहमदाबाद: जन्माष्टमी पर पूजा अर्चना करने पहुंचे गृहमंत्री शाह

गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद में जन्माष्टमी पर पूजा अर्चना करने पहुंचे. अमित शाह ने जन्माष्टमी के अवसर पर अहमदाबाद, गुजरात में इस्कॉन मंदिर में 'जलाभिषेक' किया

नोएडा: इस्कॉन मंदिर में किया गया भगवान कृष्ण का 'अभिषेक'

उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित इस्कॉन टेंपल में भी नंदलला का अभिषेक किया जा रहा है. पुजारी वैदिक मंत्रों का जाप कर रहे हैं. वहीं भगवान को दूध भी चढ़ाया जा रहा है.

रात 12 बजे होगी कृष्ण जन्मोत्सव की विशेष पूजा

श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में रात 12 बजे श्री कृष्ण भगवान के बाल रूप की विधिवत और पारम्परिक ढंग से स्नान, भोग और पूजा अर्जना की जाएगी. इसमें श्री कृष्ण की बाल मूर्ती को क्रमशः गंगा जल, दूध, दही, शहद आदि पावन पदार्थों से नहला कर उनका अभिषेक कराया जाएगा. यह दृश्य श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण वाला मनमोहक पल होता है.

मथुरा में कृष्ण जन्मस्थली पर लगा श्रद्धालुओं का तांता

मथुरा में भगवान कृष्ण की जन्मस्थली पर श्रद्धालुओं का तांता लग गया है. मंदिर में भारी संख्या में दर्शनार्थी पहुंचे हैं. वे भगवान की पूजा-अर्चना और आरती में हिस्सा ले रहे हैं. मंदिर में कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है. मंदिर परिसर के अंदर किसी को भी बिना मास्क के आने की इजाजत नहीं दी गई है. मंदिर परिसर में भक्ति संगीत गूंज रहे हैं. श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है.

बिरला मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अभिषेक शुरू

दिल्ली में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. दिल्ली के बिरला मंदिर में वेदों का मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री कृष्णा का महाभिषेक शुरू हो गया है.

सीएम योगी पहुंचे मथुरा

सीएम योगी पहुंचे मथुरा

कृष्णोत्सव पर सीएम योगी मथुरा पहुंचे. उन्होंने भगवान नंदलला के दर्शन किए. जन्माष्टमी के पर्व पर उन्होंने भगवान की पूजा-अर्चना की और लोगों को संबोधित भी किया. सीएम योगी ने बांके-बिहारी की पूजा की और उन्हें पुष्प भी अर्पित किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर के पुजारियों से भी मुलाकात की. मंदिर के पुजारियों ने उनका स्वागत किया.

अहमदाबाद के इस्कॉन टेंपल में भगवान का अभिषेक

देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ लोग दर्शनों के साथ उमड़ रहे हैं. गुजरात के अहमदाबाद के इस्कॉन मंदिर में भगवान का अभिषेक किया गया. इस दौरान भगवान का अभिषेक दूध से किया गया. मंदिर को बेहद भव्य तरीके से सजाया गया है.

भुवनेश्वर में इस्कॉन मंदिर के बाहर भक्तों ने की पूजा

ओडिशा के भुवनेश्वर में इस्कॉन मंदिर के बाहर भक्तों ने पूजा की. राज्य में जन्माष्टमी पर मंदिर के द्वार बंद हैं. वहां मौजूद एक भक्त ने कहा कि मंदिर प्रशासन का ऐसा करने का फैसला सही है. इससे कोरोना संक्रमण की दर काबू में रहेगी. लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए.

Last Updated : Aug 31, 2021, 12:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details