अजमेर.शहर की रिया राघानी ने 21 घण्टे में किताब लिखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उनकी यह उपलब्धि हरवर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड ( Harvard World Record) में दर्ज की गई है. रिया ने आध्यात्मिक शक्ति शीर्षक से 21 घंटे में 30 हजार से अधिक शब्द लिखकर उसे कविता का रूप दिया है. रिया की सफलता ने अजमेर का नाम रोशन किया है. वहीं, रिया अपनी सफलता का श्रय अपने पति, परिजन, गुरु और कुछ मित्रों को देती हैं. रिया कृष्ण भक्त है, उनका मानना है कि सांसारिक खुशियां क्षणिक हैं, लेकिन अध्यात्म से मिली खुशी परमानंद देती हैं जो वह महसूस करती हैं, वही किताब में उन्होंने लिखा है.
अलग करने की चाह में बन गई लेखकः अजमेर के पंचशील क्षेत्र के करणी नगर में रहने वाली रिया राघानी कुछ अलग करने की चाह में लेखक बन गई है. दरसअल रिया का पीहर और सुसराल दोनों ही व्यवसायी हैं. बचपन से ही रिया ने व्यापार ही देखा और छोटी उम्र में पढ़ाई के साथ व्यापार भी किया. 18 वर्ष की आयु में रिया ने अपनी पसंद के लड़के से शादी कर ली. ससुराल में भी व्यापार का ही माहौल मिला. रिया राघानी बताती हैं कि बचपन में पडौसी को कृष्ण भक्ति करते देख प्रभावित हुई थी. शादी के बाद घर में सास के भक्ति भाव ने गहरा असर डाला. बिजनस के बाद बिजनस प्रोग्राम संचालित करने वाली एक कंपनी से जुड़ी तो बतौर प्रशिक्षक उन्हें देश के कई राज्यो में जाने का मौका मिला. इस दौरान ही वृंदावन में इस्कॉन मंदिर से जुड़ाव हुआ.
इसे भी पढ़ें -Special : बीकानेर का ये मसीहा कर चुका है 1400 से अधिक लावारिस शवों का अंतिम संस्कार, ऐसे शुरू हुआ था नेकी का सिलसिला
8 साल से इस्कॉन मंदिर से जुड़ावःउन्होंने बताया कि 8 वर्षो से हर माह वह वृदावन इस्कॉन मंदिर जाती हैं. रिया बताती हैं कि वहां आध्यात्मिक सुख की अनुभूति होती है और कुछ नया करने की प्रेरणा भी वहीं से मिली. बतौर रिया मुझे लगा क्यों न कुछ लिखा जाए. उसके लिए जब इस्कॉन में गुरुजी से बात की तो उन्होंने मुझे कृष्ण भक्ति से संबंधित कुछ पुस्तक पढ़ने के लिए दी. ज्यादातर पुस्तक संस्कृत में थी. रिया ने बताया कि संस्कृत मेरी भाषा कभी नहीं रही है. गुरुजी ने कहा इनको पढ़कर याद कर लो सुबह सुनाना. इस पर रिया ने जैसे तैसे दोहे पढ़े और उन्हें याद करने की कोशिश की. वह बताती हैं कि मैं खुद हैरान थी कि वह दोहे मुझे कंठस्थ हो गए, यह ईश्वरीय शक्ति थी जिसको मैंने महसूस किया.