तिरुवंनतपुरम : विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के हफ्तों बाद केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख मुल्लापल्ली रामचंद्रन के पद से इस्तीफा देने की खबरें आ रही हैं. सूत्रों ने बताया कि आठ बार सांसद रहे रामचंद्रन ने इस्तीफा देने की इच्छा जताई है, लेकिन दिल्ली में पार्टी नेतृत्व ने उनसे नए अध्यक्ष के चुने जाने तक पद पर बने रहने को कहा है.
कांग्रेस के एक सूत्र ने बताया, रामचंद्रन ने उसी दिन पद छोड़ने की इच्छा जताई थी जिस दिन रमेश चेन्नीथला को विपक्ष के नेता पद से हटाया गया था. अब उन्होंने लिखित में इस्तीफा दे दिया है. मेरी समझ के मुताबिक आलाकमान ने उन्हें नया अध्यक्ष चुने जाने तक पद पर बने रहने को कहा है. रामचंद्रन से इस पर टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो पाया.
वरिष्ठ नेता ने यह कदम तब उठाया है जब अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) ने विधानसभा में विधायक दल के नेता के तौर पर वरिष्ठ नेता वी डी सतीशन को नामांकित कर दिया. वह रमेश चेन्नीथला का स्थान लेंगे जो पिछले पांच साल से सदन में पार्टी की अगुवाई कर रहे थे. ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि विपक्ष के नेता पद के बाद केपीसीसी प्रमुख को भी बदला जाएगा क्योंकि राष्ट्रीय नेतृत्व जमीनी स्तर से लेकर पार्टी की प्रदेश ईकाई में पूरी तरह बदलाव करना चाहता है.