दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

KPCC अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने शख्स को जड़ा थप्पड़, जानें क्या है मामला - सोशल मीडिया

डीके शिवकुमार एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं. दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिवकुमार एक शख्स को थप्पड़ जड़ते हुए देखे गए. जानें ऐसा क्या हुआ, जो नेताजी ने वीडियो में दिख रहे शख्स के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया.

KPCC
KPCC

By

Published : Jul 10, 2021, 1:57 PM IST

बेंगलुरु : सोशल मीडिया (social media) में तेजी से वायरल होता ये वीडियो (Video) कर्नाटक (Karnataka) के मांडया (Mandya) जिले का है, जो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (Congress state president) डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. बड़ी बात ये है कि आखिकार ऐसा क्या हुआ, जो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आव देखा ना ताव वीडियो में दिखने वाले शख्स को सीधे थप्पड़ जड़ दिया.

शख्स को थप्पड़ जड़ते हुए डीके शिवकुमार

दरअसल, पार्टी समर्थकों की भीड़ में चलते डीके शिवकुमार के पीछे से आगे आता एक शख्स उनके साथ सेल्फी खिंचवाना चाहता था. सेल्फी खिंचवाने की धुन में सवार शख्स शायद इस बात से अनजान था कि आगे उसे नेताजी के साथ फोटो तो नहीं, लेकिन उनसे थप्पड़ जरूर मिलेगा. शख्स की इस हरकत से नाराज नेताजी गुस्से में लाल-पीले हो गए, फिर क्या था नेताजी ने आव देखा न ताव शख्स को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि, आस-पास चल रहे समर्थकों ने मामले को शांत करते हुए नेताजी मनाने को कोशिश की.

पढ़ें-प्रियंका-राहुल का BJP पर तंज- यूपी में 'हिंसा' का नाम 'मास्टरस्ट्रोक'

वहीं, शख्स भी नेता जी के गुस्से का शिकार होने के बाद पछताता हुआ आगे बढ़ गया, लेकिन नेताजी कहां रूकने वाले थे, उन्होंने आगे आते हुए शख्स को रोककर उसे जमकर खड़ी-खोटी सुनाई, तब जाकर नेताजी का गुस्सा शांत हुआ. हैरान करने वाली बात है कि जिस शख्स को नेताजी ने थप्पड़ जड़ा, वो कोई और नहीं बल्कि उन्हीं के पार्टी का कार्यकर्ता था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details