बेंगलुरु : सोशल मीडिया (social media) में तेजी से वायरल होता ये वीडियो (Video) कर्नाटक (Karnataka) के मांडया (Mandya) जिले का है, जो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (Congress state president) डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. बड़ी बात ये है कि आखिकार ऐसा क्या हुआ, जो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आव देखा ना ताव वीडियो में दिखने वाले शख्स को सीधे थप्पड़ जड़ दिया.
दरअसल, पार्टी समर्थकों की भीड़ में चलते डीके शिवकुमार के पीछे से आगे आता एक शख्स उनके साथ सेल्फी खिंचवाना चाहता था. सेल्फी खिंचवाने की धुन में सवार शख्स शायद इस बात से अनजान था कि आगे उसे नेताजी के साथ फोटो तो नहीं, लेकिन उनसे थप्पड़ जरूर मिलेगा. शख्स की इस हरकत से नाराज नेताजी गुस्से में लाल-पीले हो गए, फिर क्या था नेताजी ने आव देखा न ताव शख्स को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि, आस-पास चल रहे समर्थकों ने मामले को शांत करते हुए नेताजी मनाने को कोशिश की.