दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kozhikode NIT Bans Displays of Affection : सार्वजनिक रूप से 'स्नेह के प्रदर्शन' पर रोक, सर्कुलर जारी - वैलेंटाइन डे

कोझिकोड एनआईटी प्रशासन ने स्टूडेंट्स के लिए एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें उनसे सार्वजनिक रूप से 'स्नेह का प्रदर्शन' नहीं करने की अपील की गई है (Kozhikode NIT Bans Displays of Affection).

Kozhikode NIT Bans Displays of Affection
कोझिकोड एनआईटी

By

Published : Feb 9, 2023, 6:36 PM IST

कोझिकोड:कोझिकोड एनआईटी ने कैंपस में स्नेह के सार्वजनिक प्रदर्शन पर रोक लगा दी है (Kozhikode NIT Bans Displays of Affection). एनआईटी अधिकारियों ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है. छात्रों को ईमेल के माध्यम से भी इसे भेजा गया है.

यह सर्कुलर डीन डॉ. जीके रजनीकांत का है. अधिकारियों का कहना है कि परिसर में कहीं भी स्नेह का सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं होना चाहिए और ऐसा कोई व्यवहार नहीं होना चाहिए जिससे अन्य छात्रों और कर्मचारियों को चिढ़ हो.

ये है सर्कुलर

सर्कुलर जारी करने वालों का मानना है कि स्नेह का सार्वजनिक प्रदर्शन शैक्षणिक माहौल को प्रभावित कर सकता है. आदेश में कहा गया है कि सर्कुलर का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. एक सप्ताह पहले छात्रों को सर्कुलर मिला था. लेकिन यह सर्कुलर तब वायरल हुआ जब सेंट्रल एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने वैलेंटाइन डे को गाय को गले लगाकर मनाने की बात कही.

दरअसल भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने एक नोटिस जारी कर लोगों से 14 फरवरी को 'काऊ हग डे' मनाने की अपील की है. गौरतलब है कि हर साल 14 फरवरी को 'वैलेंटाइन डे' मनाया जाता है.

पशुपालन और डेयरी विभाग के तहत आने वाले बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, 'सभी गाय प्रेमी गौ माता की महत्ता को ध्यान में रखते हुए तथा जिंदगी को खुशनुमा और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बनाने के लिए 14 फरवरी को काऊ हग डे मना सकते हैं.' नोटिस में कहा गया है कि गायों को गले लगाने से 'भावनात्मक संपन्नता' आएगी और 'सामूहिक प्रसन्नता' बढ़ेगी. अधिकारियों ने बताया कि सक्षम प्राधिकरण की स्वीकृति से नोटिस जारी किया गया है.

पढ़ें- Valentine Week 2023: इस 14 फरवरी को 'काउ हग डे' के तौर पर मनाएं लोग, भारतीय पशु कल्याण बोर्ड की अपील

पढ़ें- Cow Hug Day : सोशल साइट्स पर कर रहा है ट्रेंड, जानें क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details