दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोटकपूरा गोलीबारी: SIT ने कहा- 26 जून को पेश हों सुखबीर बादल

फरीदकोट में 2015 में एक धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी और इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलीबारी की घटना के समय सुखबीर राज्य के उपमुख्यमंत्री थे.

कोटकपूरा गोलीबारी
कोटकपूरा गोलीबारी

By

Published : Jun 24, 2021, 7:20 AM IST

चंडीगढ़ :कोटकपूरा गोलीबारी मामले की जांच (Kotkapura firing case probe) कर रहे विशेष जांच दल (SIT) ने पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल (Sukhbir Badal, former Deputy Chief Minister of Punjab) से 26 जून को इसके समक्ष पेश होने के लिए कहा है. एसआईटी ने मंगलवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ (Interrogation of Parkash Singh Badal) की थी.

फरीदकोट में 2015 में एक धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी और इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलीबारी की घटना के समय सुखबीर राज्य के उपमुख्यमंत्री थे.

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पंजाब सरकार ने कोटकपूरा गोलीबारी की जांच के लिए नए एसआईटी का गठन किया है. उच्च न्यायालय ने पूर्ववर्ती एसआईटी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया था.

पढ़ें-तालिबान पर टिप्पणी को लेकर भाजपा नेताओं ने की दिग्विजय सिंह की आलोचना

शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के प्रमुख को जारी समन में कहा गया है, आपसे अपील की जाती है कि 26 जून 2021 को पूर्वाह्न 11 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित पंजाब पुलिस ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट में विशेष जांच दल के समक्ष पेश हों.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details