चंडीगढ़ :पंजाब के चर्चित कोटकपूरा पुलिस फायरिंग मामले (Kotkapura firing case) की जांच कर रही एसआईटी (SIT) ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) से पूछताछ की.
सूत्रों ने बताया कि पंजाब पुलिस की एसआईटी ने चंडीगढ़ में बादल के सरकारी आवास पर करीब ढाई घंटे तक उनसे सवाल जवाब किया.
इससे पहले एसआईटी ने शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बादल को 16 जून को मोहाली में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन बादल ने तबीयत ठीक न होने का हवाले देते हुए पेशी की तारीख बदलने की मांग की थी.
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के प्रमुख सलाहकार हरचरण बैंस ने कहा था कि पंजाब के पांच बार के सीएम प्रकाश सिंह बादल 22 जून को सुबह 10.30 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर-4 स्थित अपने आधिकारिक विधायक फ्लैट में एसआईटी के सामने पेश होंगे. हालांकि, अभी भी वह स्वस्थ नहीं हैं, फिर भी वह देश के कानून का पालन करने वाले नागरिक के रूप में अपने कानूनी और संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करने के इच्छुक हैं.
साल 2015 में फरीदकोट में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग की घटना हुई थी, तब बादल पंजाब के मुख्यमंत्री थे.