देहरादून: उत्तराखंड की चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में आज बड़ी अपडेट सामने आई है. अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य और अंकित गुप्ता की कोटद्वार कोर्ट में पेशी की गई. इस दौरान कोर्ट ने दोनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी. जबकि एक आरोपी सौरभ भास्कर की जमानत याचिका पहले ही कोटद्वार कोर्ट खारिज कर चुकी थी. वहीं, दूसरी ओर हाईकोर्ट में भी तीनों आरोपी के खिलाफ दर्ज एफआईआर और गैंगस्टर एक्ट की धाराओं को निरस्त की याचिका पर सुनवाई हुई. मामले में कोर्ट ने आरोपियों को कोई राहत न देते हुए याचिका को निरस्त कर दिया.
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ के खिलाफ दर्ज एफआईआर और गैंगस्टर की धाराओं को निरस्त करने की याचिका पर सुनवाई की. मामले में न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की एकलपीठ ने आरोपियों को कोई राहत नहीं दी. साथ ही इस याचिका को निरस्त कर दिया.
ये भी पढ़ें:अंकिता भंडारी हत्याकांड: तीनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट में पढ़े गए आरोप, 28 मार्च को अगली सुनवाई