दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kota Krishi Mahotsav : कृषि महोत्सव का आगाज, स्पीकर ओम बिरला ने चलाया ट्रैक्टर तो मंत्री कैलाश चौधरी ने उड़ाया ड्रोन - Rajasthan Hindi news

कोटा में मंगलवार को कृषि महोत्सव का आगाज हुआ. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla in Kota Krishi Mahotsav) ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि देश के हर कोने में भारतीय कृषि प्रोडक्ट्स की डिमांड है.

Kota Krishi Mahotsav Begins, Om Birla drove Tractor
कृषि महोत्सव का आगाज.

By

Published : Jan 24, 2023, 9:42 PM IST

कृषि महोत्सव का आगाज हुआ.

कोटा.केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कोटा में कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया है. मंगलवार को दशहरा मेले में महोत्सव का उद्घाटन किया गया. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ट्रैक्टर चलाया. इसके बाद लोकसभा स्पीकर और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मंच से ड्रोन उड़ाते हुए नजर आए. उन्होंने वहां मौजूद जनता को बताया कि किस तरह से ड्रोन के जरिए भी अब खेतों में पेस्टिसाइड और उर्वरक का छिड़काव किया जा सकता है.

प्रोडक्शन को प्रोसेसिंग कर वैल्यू एडिशन करें किसान :स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए किसान को ही आगे आना होगा. उन्हें कम लागत में अच्छी फसल का उत्पादन करना होगा. इसके लिए तकनीक अपनानी होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को ही अपने प्रोडक्शन का प्रोसेस करके बाजार में बेचना होगा. इससे उन्हें ज्यादा फायदा मिलेगा. साथ ही किसानों को अपने प्रोडक्ट में वैल्यू एडिशन भी करना होगा.

पढ़ें. Biodegradable Sanitary Pads: एग्रो वेस्ट से तैयार किया बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी पैड, पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद

विश्व में भारतीय कर रहे नए अनुसंधान :लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि वे विश्व में कई जगह पर गए हैं, जहां भारतीय प्रोडक्ट्स की काफी ज्यादा मांग देखने को मिलती है. नीदरलैंड के लोगों ने राजस्थान के बूंदी के चावल की तारीफ की है. दुबई में धनिया की तारीफ हुई. उन्होंने बताया कि वह मेक्सिको गए थे, वहां पर गेहूं का नवीनतम बीज का आविष्कार एक भारतीय ने किया था. वो मेक्सिको में कृषि यूनिवर्सिटी का डायरेक्टर भी था.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मंच से ड्रोन उड़ाते हुए.

पढ़ें. Special : अब गोबर से बनेगी सैनिकों की वर्दी, रेगिस्तान भी होगा उपजाऊ

स्पीकर बिरला ने कहा कि विदेश में जहां भी जाते हैं, वहां पर कृषि के नवाचारों के संबंध में जानकारी लेते हैं. इसमें अधिकांश देशों में सामने आता है कि भारतीय वैज्ञानिक व किसान ही वहां पर खेती और अनुसंधान के नवीनतम कार्य कर रहे हैं. जब हमारे ही देश के लोग दूसरे देशों में नवीनतम कार्य कर रहे हैं, तो हम भी यहां पर कृषि के नवाचारों का उपयोग कर सकते हैं.

उद्घाटन समारोह के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने पूरे परिसर में आयोजित नए स्टार्टअप और प्रदर्शनी का जायजा लिया. इस दौरान मंच पर प्रमुख शासन सचिव कृषि राजस्थान दिनेश कुमार, पूर्व विधायक हीरालाल नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू, देहात मुकुट नागर व बूंदी शीतल लाल राणा मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details