दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

GRP ने 97 लाख नकद के साथ एक व्यक्ति को कोटा जंक्शन पर पकड़ा, आयकर विभाग को दी इसकी सूचना - kota grp arrests man with 97 lakh cash

गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने 97 लाख रुपए के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है. प्रारंभिक तौर पर इस पैसे को हवाला का बताया जा रहा है. पैसा संदिग्ध होने के चलते युवक को पुलिस ने शांति भंग के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं रकम को सीआरपीसी की धारा 102 के तहत जब्त कर लिया है

महाराष्ट्र निवासी 97 लाख कैस के साथ कोटा में गिरफ्तार
महाराष्ट्र निवासी 97 लाख कैस के साथ कोटा में गिरफ्तार

By

Published : Apr 21, 2023, 11:05 AM IST

कोटा. रेलवे जंक्शन पर एक व्यक्ति को जीआरपी के जवान ने 97 लाख रुपए नकद के साथ पकड़ा है. प्रारंभिक तौर पर इस राशि को हवाला का पैसा होने का अंदेशा जताया जा रहा है. संदिग्ध राशि होने के चलते कैस के साथ पकड़े गए युवक को पुलिस ने शांति भंग के केस में गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पैसे का सोर्स जानने के लिए पूछताछ कर रही है. इस नकद राशि को सीआरपीसी की धारा 102 के तहत जबत कर लिया है. ये कार्रवाई गुरुवार देर रात 1:00 बजे के आसपास की है. युवक ट्रेन के जरिये कोटा से मुंबई जाने की फिराक में था. इसके अलावे पुलिस ने इसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ भी साझा किया है.

महाराष्ट्र निवासी 97 लाख कैस के साथ कोटा में गिरफ्तार
जीआरपी थाना अधिकारी मनोज सोनी ने बताया कि आरोपी महाराष्ट्र के रत्नागिरी निवासी 31 वर्षीय नीलेश नारायण येदरे है. कार्रवाई के बारे में उन्होंने बताया कि जीआरपी पुलिस टीम स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पर गश्त कर रही थी. इसी दौरान शक होने पर नीलेश को रोका गया. उसके बैग की तलाशी ली गई. उस दौरान बैग में काफी बड़ी मात्रा में नकद राशि थी. गणना करने पर ये राशि 97 लाख रुपए निकली. हालांकि इस संबंध में आरोपी नीलेश कुछ भी नहीं बता रहा है. उसका कहना है कि ये राशि वो मुंबई लेकर जा रहा था और पैसा कोटा के एक व्यापारी का है.
कोटा GRP ने 97 लाख रूपए नकद पकड़ा

हालांकि अब जीआरपी थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है कि ये राशि किस व्यापारी की है और वो किस उपयोग में ली जानी थी. ऐसे में नीलेश के कहे अनुसार व्यापारी से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है. इस संबंध में आयकर विभाग को भी सूचना दे दी गई है. फिलहाल पुलिस ने पूरी राशि को सीज कर लिया है.

सीआई मनोज सोनी ने बताया कि नीलेश नारायण येदरे की जेब से किसी तरह का कोई टिकट नहीं मिला है, लेकिन उसने पूछताछ में बताया है कि वह मुंबई जाने वाला था. सीआई सोनी ने ये भी बताया कि आरोपी नीलेश कोटा कब आया, इस संबंध में भी उससे पूछताछ की जानी है. इसके अलावा वो क्या पहले भी इस तरह से पैसा ले जाता रहा है, ये भी जांच पड़ताल होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details