दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

chambal river car accident : पीएम मोदी ने जताया दुख, पीड़ितों को आर्थिक मदद का ऐलान

राजस्थान के कोटा में हुए सड़क हादसे में दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत हुई थी. पीएम मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पीड़ितों को आर्थिक मदद दी जाएगी.

modi
पीएम मोदी

By

Published : Feb 21, 2022, 2:37 PM IST

नई दिल्ली : कोटा में बारातियों की कार चंबल नदी में गिरने के बाद दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत हुई थी. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. सोमवार को प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से आर्थिक मदद का ऐलान किया गया.

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा, राजस्थान के कोटा में रविवार को हुए सड़क हादसे में घायल लोगों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

पीएमओ ने ट्वीट किया, 'कोटा में हुए एक दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, राजस्थान के कोटा में हुआ हादसा बहुत दर्दनाक है. दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना. भगवान उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें.

प्रधानमंत्री कार्यालय का ट्वीट

यह भी पढ़ें-chambal river car accident : राजस्थान में नदी में गिरी बारातियों की कार, दूल्हे समेत 9 की मौत

बता दें कि राजस्थान के कोटा में रविवार तड़के बारातियों की कार चंबल नदी में गिर गई. मध्य प्रदेश के उज्जैन जा रही बारात की कार दुर्घटनाग्रस्त होने से नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दूल्हे की भी मौत हो गई. उज्जैन में जिस परिवार में दूल्हे अविनाश की शादी होनी थी, वहां तीन बारात एक साथ आनी थी.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details