दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

JEE MAIN 2022 : जेईई मेन का रिजल्ट जारी, यहां देखें JEE Advanced की क्वालीफाई कटऑफ - जेईई मेन रिजल्ट लाइव

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के जुलाई सेशन के स्कोरकार्ड (JEE Main Result) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिए हैं. जेईई मेन 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर स्टूडेंट अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी.

JEE MAIN 2022
JEE MAIN 2022

By

Published : Aug 8, 2022, 9:30 AM IST

Updated : Aug 8, 2022, 10:40 AM IST

कोटा.देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के जुलाई सेशन के स्कोरकार्ड (Scorecard on Basis of Final Answer Key) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही जेईई मेन 2022 का परिणाम भी जारी ही गया है. जेईई मेन 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर स्टूडेंट अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसके लिए दो लिंक वेबसाइट पर "कैंडिडेट एक्टिविटी" पर जारी किए. विद्यार्थियों को स्कोर कार्ड में (JEE Main July Session Scorecard) उनकी ऑल इंडिया रैंक और कैटेगिरी की रैंक भी जारी की गई है. इसके साथ ही उनकी स्कोरकार्ड में ही कटऑफ भी दी गई है. हालांकि, जेईई मेन 2022 में टॉप करने वाले विद्यार्थियों और 100 परसेंटाइल और स्टेट टॉपर की सूची और विद्यार्थियों के शामिल होने से संबंधित जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने साझा नहीं की है.

इस बार थोड़ी सी ज्यादा रही है बीते साल से कटऑफ : जेईई मेन 2022 परीक्षा में दो अटेम्प्ट हुए थे. इन्हें मिलाकर जेईई एडवांस की कटऑफ जनरल कैटेगिरी में 88.4121383, ईडब्ल्यूएस में 63.1114141, ओबीसी एनसीएल में 67.0090297, एससी 43.0820954, एसटी 26.7771328 व पीडब्ल्यूडी 0.0031029 रही है. जबकि बीते साल 2021 के आंकड़ों के अनुसार जेईई मेन के चारों अटेम्प्ट मिलाकर करीब 9.40 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इस स्थिति में सामान्य श्रेणी की कटऑफ 87.899, ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 66.221, ओबीसी की 68.223, एससी की 46.88 और एसटी की 34.67 पर्सेन्टाइल रही.

पढ़ें :CUET Coaching In Kota: इंजीनियरिंग और मेडिकल के बाद कोटा यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की भी कराएगा तैयारी, CUET के लिए शुरू हुए एडमिशन

जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखों में होगा, परीक्षा तय समय 28 अगस्त को होगी : एनटीए ने 7 अगस्त को ही फाइनल आंसर की जारी कर दी गई थी. जिसके जरिए अपने जेईई मेन एक्जाम के नम्बर व स्कोर कार्ड तैयार कर सकते थे. हालांकि, इस वेबसाइट पर जारी होने वाले ऑफिशियल स्कोरकार्ड का लाखों स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे थे. स्टूडेंट्स को आज जारी किए गए स्कोर कार्ड में ही जेईई एडवांस के लिए (Registration for JEE Advanced) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लिंक दिया गया है.

हालांकि, जेईई एडवांस को आयोजित करने वाली आईआईटी काउंसलिंग और शिक्षा मंत्रालय को रजिस्ट्रेशन की तारीखों में बदलाव करना होगा. पहले रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त से शुरू होना था, लेकिन रिजल्ट 8 अगस्त को टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया है. ऐसे में इसकी रजिस्ट्रेशन के तारीख को पर बदलाव होगा. जेईई एडवांस के लिए 9 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकता है और अंतिम तिथि 11 अगस्त की जगह 13 अगस्त हो सकता है. यह परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की जाएगी.

बी-आर्क व बी-प्लानिंग के परिणाम नहीं हुए जारी : जेईईमेन जुलाई 2022 में करीब 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट में रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें 10 शिफ्ट में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी. हालांकि, अभी जून और जुलाई में आयोजित हुई बी-आर्किटेक्चर और बी-प्लानिंग की परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया है. जेईई मेन जून और जुलाई की मिला लिया जाए तो परीक्षा का आयोजन देश के 500 और विदेश के 20 से ज्यादा शहरों में आयोजित हुई थी, जिनमें करीब 9 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं.

पेपर का स्तर सामान्य होने पर भी जनरल को छोड़कर अन्य कैटेगरी की कटऑफ गिरी : एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जनरल कैटेगिरी की कटऑफ को छोड़ दिया जाए तो अन्य सभी श्रेणियों की कटऑफ में गिरावट दर्ज की गई है. जनरल कैटेगिरी की कटऑफ में आधा फीसदी का इजाफा हुआ है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के इतिहास में ओबीसी एनसीएल, ईडब्ल्यूएस, एससी व एसटी कैटेगरी के लिए 2022 की कटऑफ अब तक की न्यूनतम कटऑफ है. एनटीए ने साल 2019 से जेईई मेन का आयोजन शुरू किया गया था, तबसे लेकर अब तक जेईई एडवांस्ड की पात्रता जनरल कैटेगरी के अलावा अन्य सभी की न्यूनतम कटऑफ है. पेपर का स्तर सामान्य होने के बावजूद कटऑफ गिरना भी चिंताजनक है.

साल 2019 से अब तक की कटऑफ :

जनरल (साल) : कटऑफ

2019 : 89.7548849

2020 : 90.3765335

2021 : 87.8992241

2022 : 88.4121383

ओबीसी - एनसीएल

2019 : 74.3166557

2020 : 72.8887969

2021 : 68.0234447

2022 : 67.0090297

ईडब्ल्यूएस

2019 : 78.2174869

2020 : 70.2435518

2021 : 66.2214845

2022 : 63.1114141

एससी

2019 : 54.0128155

2020 : 50.1760245

2021 : 46.8825338

2022 : 43.0820954

एसटी

2019 : 44.3345172

2020 : 39.0696101

2021 : 34.6728999

2022 : 26.7771328

एडवांस के लिए क्वालीफाई कटऑफ में 2021 और 2022 में अंतर :

  • कैटेगरी - 2022 - 2021
  • जनरल - 88.4121383 - 87.899
  • ईडब्ल्यूएस - 63.1114141 - 66.221
  • ओबीसी एनसीएल - 67.0090297 - 68.223
  • एससी - 43.0820954 - 46.88
  • एसटी - 26.7771328 - 34.67
  • पीडब्ल्यूडी - 0.0031029

इन दो लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं स्टूडेंट्स अपना स्कोरकार्ड :

https://ntaresults.nic.in/resultservices/JEEMAINauth22s2p1

https://testservices.nic.in/resultservices/JEEMAINauth22s2p1

पढ़ें :JEE MAIN 2022 : NTA ने जारी किए प्रश्न पत्र, Answer Key और रिकॉर्डर रिस्पांस Sheet...

Last Updated : Aug 8, 2022, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details