दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

माधुरी के डांस पर फिदा हुए कोरियन स्टूडेंट्स, मचाया ऐसा धमाल - madhuri dixit ghaghra song

मशहूर अभिनेत्री और डांसर माधुरी दीक्षित के दीवाने पूरी दुनिया में फैले हुए हैं. उनका अंदाज, उनकी अदायगी, उनका स्टेप्स सबकुछ आपको दीवाना बना देता है. देसी तो देसी, विदेशी भी उनके जबरदस्त फैन हैं. सोशल मीडिया पर उनके कोरियन फैन्स का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वे 'घाघरा' गाने पर डांस करते देखे जा सकते हैं. (korean students dance).

koreans, madhuri
कोरियन स्टूडेंट्स, माधुरी दीक्षित

By

Published : Jul 29, 2022, 9:36 PM IST

मुंबई : कोरियन छात्र-छात्राएं मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के गानों पर झूमते हुए देखे जा सकते हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वे माधुरी की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के मशहूर गाने 'घाघरा' पर डांस करते देखे जा सकते हैं. 2013 की इस फिल्म के हीरो थे रणबीर कपूर. (korean students dance).

सभी डांसर्स पारंपरिक भारतीय लिबास में नजर आ रहे हैं. जब से यह वीडियो सामने आया है, यह तेजी से शेयर किया जा रहा है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि वे किस तरह से अपने एक्प्रेशंस पर जोर दे रहे हैं. सभी स्टूडेंट्स खूब मस्ती करते हुए देखे जा सकते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोरियन लड़कियों ने माधुरी दीक्षित के डांस स्टेप्स को को पूरी तरह से कॉपी करने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें: खुद की संगीत सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा-रानी मुखर्जी संग टल्ली होकर नाचीं थी फराह खान, फोटो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details