दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ब्लू सिटी में कोरियन ब्लॉगर के साथ अश्लील हरकत, युवक ने कैमरे के सामने उतार दी पैंट - jodhpur Latest news

जोधपुर में एक कोरियाई ब्लॉगर के साथ शर्मनाक हरकत सामने आई है. कोरियाई ब्लॉगर जब वीडियो बना रही थी तभी एक युवक ने उसके सामने अपनी पैंट उतार दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी युवको हिरासत में ले लिया है.

molestation with Korean blogger
molestation with Korean blogger

By

Published : Apr 17, 2023, 12:06 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 2:42 PM IST

कोरियन ब्लॉगर के साथ अश्लील हरकत

जोधपुर.पूरी दुनिया में ब्लू सिटी के नाम से मशहूर जोधपुर में एक कोरियन ब्लॉगर के साथ एक युवक ने शर्मनाक हरकत किया. जोधपुर आई कोरियन ब्लॉगर जब पचेटिया हिल से वापस आ रही थी तभी उसके साथ एक युवक ने अश्लील हरकत की. दरअसल, ब्लॉगर अपने मोबाइल पर ब्लू सिटी को लेकर कोरियन भाषा में रिकॉर्डिंग कर रही थी. उस समय वहां बैठा युवक भी कैमरे में आ रहा था. अचानक उसने अपनी पैंट उतार दी. यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया. इस शर्मनाक घटना से ब्लॉगर भी हतप्रभ रह गई. इस दौरान कोरियन ब्लॉगर वहां से निकली तो आरोपी युवक पीछे आने लगा. सोमवार को ये घटना सामने आने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रोगी है.

सदर थाना प्रभारी दिनेश लखावत ने बताया कि कोरिया की ब्लॉगर यूनी बुधवार को पचेटिया हिल के आसपास का क्षेत्र देखते हुए एक मंदिर तक पहुंची. मंदिर की सीढ़ियां उतरते समय एक युवक उसके पीछे लग गया, पहले वह पीछे चलता रहा युवती घबरा गई. वह थोड़ा रूकी युवक उससे आगे निकल कर सीढ़ियों पर खड़ा हो गया. जैसे ही युवती उसके पास से गुजरने लगी, उसने अश्लील हरकत कर दी. युवती आगे बढ़ गई आरोपी युवक मुस्कराता हुआ उसके पीछे चलने लगा.

पढ़ें :Korean Embassy Staff Dance On Naatu Naatu : भारत में कोरियन एंबेसी स्टाफ ने 'नाटू नाटू' पर किया इतना मजेदार डांस, PM मोदी का आया ऐसा रिएक्शन

इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने सदर थाना अधिकारी दिनेश लखावत को निर्देश दिए, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने बताया कि युवक की पहचान भीतरी शहर के गांधियों की गली के रहने वाले दीपक जालानी के रूप में हुई है. पुलिस जानकारी के अनुसार दीपक मानसिक रोगी बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर लिया है.

Last Updated : Apr 17, 2023, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details