दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Woman Attempt Suicide In Korba: कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की सुसाइड की कोशिश तो दौड़े आए अपर कलेक्टर, जानिए क्या है मामला? - एडीएम प्रदीप साहू

Woman Attempt Suicide In Korba कबीरधाम एसपी आफिस के सामने रेप विक्टिम के सुसाइड की कोशिश के अगले ही दिन कोरबा में भी ऐसा ही मामला देखने के मिला. यहां कलेक्ट्रेट परिसर में एक महिला ने सुसाइड की कोशिश की, जिसे लेडी कांस्टेबल ने बचाया. घटना के बाद अपर कलेक्टर मौके पर पहुंचे और महिला की समस्या सुनी.

Woman Attempt Suicide In Korba
कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की सुसाइड की कोशिश

By

Published : Aug 1, 2023, 4:15 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 10:01 PM IST

कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की सुसाइड की कोशिश

कोरबा: सरगुजा जिले के लखनपुर तहसील में हुए जमीन गड़बड़ी के मामले में एक महिला कोरबा कलेक्ट्रेट में मिट्टी तेल लेकर पहुंच गई. उसने खुद पर मिट्टी तेल छिड़ककर आत्मदाह करने की बात कही, जिसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने महिला को पकड़ा और ऐसा करने से रोका. हालांकि महिला ने अपने शरीर पर मिट्टी तेल कहीं और उड़ेला था, जिसके बाद वह कलेक्ट्रेट पहुंची थी. सूचना मिलते ही अपर कलेक्टर मौके पर पहुंचे और महिला को समझाया.

मिट्टी के तेल की गंध मिलने पर अलर्ट हुई लेडी कांस्टेबल:महिला के अचानक कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर सुसाइड की कोशिश ने वहां पहुंचे लोगों को सकते में ला दिया. कुछ देर तकर कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा तफरी मची रही. दरअतल महिला जमीन विवाद को लेकर कई महीनों से परेशान बताई जा रही है. मंगलवार को वो कहीं से अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंची. ड्यूटी पर तैनात लेडी कांस्टेबल को मिट्टी के तेल की गंध मिली तो वो अलर्ट हो गई. आसपास देखने लगी तो महिला नजर आई, जो खुद को आग लगाने जा रही थी. वो माचिस निकाल पाती, उससे पहले ही लेडी कांस्टेबल ने उसे रोक लिया.

ये है पूरा मामला जिसकी वजह से मचा बवाल :लखनपुर तहसील में ग्राम तराजू में अपने पिताजी के नाम पर 0.6070 हेक्टेयर भूमि का एक अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत मुन्नी दास ने की है. महिला का आरोप है कि मां को बहला फुसलाकर कर जमीन को एक व्यक्ति ने अपने नाम पर करा लिया है. इसलिए रजिस्ट्री को रद्द कराने की मांग काफी लंबे समय से कर रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मुन्नी कोरबा शहर के मुड़ापार क्षेत्र में रहकर रोजी मजदूरी करके गुजर बसर करती हैं.



अपर कलेक्टर ने समझाया फिर सरगुजा भी फोन लगाया :कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामा होने के बाद अपर कलेक्टर प्रदीप साहू बाहर निकले और महिला से बातचीत की. समझाते हुए कहा कि रजिस्ट्री रद्द कराने की सम्पूर्ण प्रकिया सरगुजा से होगी. मुन्नी दास की ओर से मिट्टी तेल लेकर कलेक्ट्रेट आने की घटना पर भविष्य में ऐसा न करने की ताकीद की. उन्होंने महिला की पूरी बात को सुनते हुए अम्बिकापुर एसडीएम से तत्काल फोन पर बात की. महिला के आवेदन को व्हाट्सएप कर नियमानुसार सिविल कोर्ट के माध्यम से जमीन की रजिस्ट्री निरस्त कराने के लिए दस्तावेज के साथ आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को भी समझाया.

मामला दूसरे जिले का है. इसलिए इसका कोरबा से कोई संबंध नहीं है. हमने सरगुजा जिले में संबंधित इलाके के एसडीएम को नियमानुसार कार्रवाई करने की बात टेलीफोन के माध्यम से कही है. महिला ने सिविल कोर्ट में प्रकरण लगाने के लिए पैसे नहीं होने की बात कही, जिस पर उसे विधिक सहायता लेनी है. इस दिशा में भी हमने उसकी मदद की है. महिला सिर्फ मिट्टी तेल लेकर आई थी. इसके अतिरिक्त और कुछ भी अपनी नहीं घटा है.-प्रदीप साहू, अपर कलेक्टर

Rape Victim Attempt Suicide In Kabirdham: आरोपी के साथियों पर नहीं हुई कार्रवाई तो एसपी कार्यालय के सामने रेप पीड़िता ने की सुसाइड को कोशिश
Raipur Crime रायपुर में 4 साल के बच्चे सहित पति पत्नी की लाश घर में मिली, खुदकुशी की आशंका
सुसाइड रोकने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस का बड़ा कदम

31 जुलाई को रेप पीड़िता ने की थी सुसाइड की कोशिश:कबीरधाम में पुलिस की कार्रवाई से नाराज पांडातराई थाना क्षेत्र की रेप पीड़िता युवती ने 31 जुलाई को एसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. रेप पीड़िता युवती पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट है. उसने शिकायत के बाद भी मुख्य आरोपी के साथियों पर केस दर्ज न करने का आरोप लगाया. हालांकि एसडीओपी पंडरिया पंकज पटेल ने आरोपों को बेबुनियाद बताया.

Last Updated : Aug 1, 2023, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details