दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Father Raped Minor Daughter : नाबालिग बेटी के साथ बाप ने किया रेप, मां और भाई को जान से मारने की दी धमकी, शिकायत के बाद गिरफ्तार - हवस का शिकार

Father Raped Minor Daughter कोरबा में सौतेले पिता ने रिश्तों को कलंकित करने का काम किया है. पिता ने हैवानियात की हदें पार करते हुए 12 साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाया. बच्ची की मां ने इस घटना की पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद आरोपी गिरफ्तार हुआ.

Father Raped Minor Daughter
नाबालिग बेटी के साथ बाप ने किया रेप

By

Published : Aug 1, 2023, 5:30 PM IST

कोरबा :मानिकपुर पुलिस चौकी में नाबालिग के साथ रेप की घटना सामने आई. इस घटना में मुख्य आरोपी बच्ची का सौतेला पिता था. रेप की शिकायत बच्ची की मां ने पुलिस से की थी, जिसके बाद मंगलवार को आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पति की मौत के बाद 4 बच्चों की मां ने की लव मैरिज : पति की मौत के बाद 4 बच्चों की मां रोजी-मजदूरी करके परिवार का पेट पाल रही थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात मोबाइल के जरिए एक शख्स से हुई. लेकिन उसे ये नहीं पता था कि ये शख्स उसके आने वाले जीवन को बर्बाद कर सकता है. मोबाइल में जब अनजान शख्स से बात हुई तो फिर बातचीत का सिलसिला नहीं रुका. जिस व्यक्ति से महिला बात करती थी, उसकी पत्नी की भी मौत हो चुकी थी. उसके भी चार बच्चे हैं. दोनों ही परिवारों में एक जैसे हालात होने के कारण महिला और उस शख्स ने आपस में शादी कर ली.

दूसरे पिता की नीयत हुई खराब :शादी के बाद महिला आसपास के घरों में मेड का काम करने लगी. वहीं आरोपी पति टेंट हाउस में काम करता था. इसी बीच महिला के साथ रह रहे सौतेले पिता की नजर 12 साल की बड़ी बेटी पर पड़ी. आरोपी ने कई बार महिला की बड़ी बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा. लेकिन बच्ची के विरोध के कारण वो ऐसा ना कर सका. लेकिन बीते रविवार को बच्ची घर पर अकेली थी और आरोपी ने हैवानियत की हदें पार कर दी. इसके बाद आरोपी ने किसी को बताने पर उसकी मां और भाई को जान से मारने की धमकी दी. लेकिन बच्ची ने सारी बात मां को बता दी.

मां ने पुलिस में दर्ज की शिकायत : मां को जब अपने पति की हरकत के बारे में पता चला तो वो सीधे मानिकपुर पुलिस चौकी पहुंची और पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया. साथ ही साथ दुष्कर्मी बाप को गिरफ्तार कर लिया.

नाबालिग के साथ उसके ही सौतेले पिता द्वारा दुष्कर्म किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है. मेडिकल जांच के साथ ही विधिवत कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को हिरासत में लिया गया है. -अमर जायसवाल, एएसआई

तंत्र मंत्र के चक्कर में गई नवविवाहिता की जान
बाल संप्रेक्षण गृह से चार फरार, नगर सैनिक सस्पेंड
पांचवीं क्लास की बच्ची से ट्यूशन टीचर ने की गंदी हरकत

इस घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद कार्रवाई शुरू की है. लेकिन यदि महिला अपने दूसरे पति की हरकत के बारे में पहले ही जानकारी पुलिस को दे देती तो शायद आज बच्ची की अस्मत लुटने से बच जाती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details