कोरबा :मानिकपुर पुलिस चौकी में नाबालिग के साथ रेप की घटना सामने आई. इस घटना में मुख्य आरोपी बच्ची का सौतेला पिता था. रेप की शिकायत बच्ची की मां ने पुलिस से की थी, जिसके बाद मंगलवार को आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पति की मौत के बाद 4 बच्चों की मां ने की लव मैरिज : पति की मौत के बाद 4 बच्चों की मां रोजी-मजदूरी करके परिवार का पेट पाल रही थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात मोबाइल के जरिए एक शख्स से हुई. लेकिन उसे ये नहीं पता था कि ये शख्स उसके आने वाले जीवन को बर्बाद कर सकता है. मोबाइल में जब अनजान शख्स से बात हुई तो फिर बातचीत का सिलसिला नहीं रुका. जिस व्यक्ति से महिला बात करती थी, उसकी पत्नी की भी मौत हो चुकी थी. उसके भी चार बच्चे हैं. दोनों ही परिवारों में एक जैसे हालात होने के कारण महिला और उस शख्स ने आपस में शादी कर ली.
दूसरे पिता की नीयत हुई खराब :शादी के बाद महिला आसपास के घरों में मेड का काम करने लगी. वहीं आरोपी पति टेंट हाउस में काम करता था. इसी बीच महिला के साथ रह रहे सौतेले पिता की नजर 12 साल की बड़ी बेटी पर पड़ी. आरोपी ने कई बार महिला की बड़ी बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा. लेकिन बच्ची के विरोध के कारण वो ऐसा ना कर सका. लेकिन बीते रविवार को बच्ची घर पर अकेली थी और आरोपी ने हैवानियत की हदें पार कर दी. इसके बाद आरोपी ने किसी को बताने पर उसकी मां और भाई को जान से मारने की धमकी दी. लेकिन बच्ची ने सारी बात मां को बता दी.