कोरबा:2014 बैच के IAS संदीप कुमार झा के खिलाफ कोरबा जिला एवं सत्र न्यायालय ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. तेलंगाना कैडर के IAS संदीप कुमार झा मूलत बिहार के दरभंगा जिले के निवासी हैं. जिनके विरुद्ध उनकी पत्नी ने डोमेस्टिक वायलेंस, दहेज प्रताड़ना और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है. इस मामले में कोरबा एसपी को शिकायत की गयी थी. कार्रवाई नहीं होने पर आईएएस की पत्नी ने कोर्ट की शरण ली. जहां अधिवक्ता शिवनारायण सोनी ने इस मामले को जज के सामने रखा. जिसके बाद कोर्ट ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया.
IAS Sandeep Kumar Jha: IAS पर पत्नी ने लगाया दहेज प्रताड़ना, अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप, कोर्ट ने दिया FIR का निर्देश - ias sandeep kumar jha chhattisgarh
Chhattisgarh News कोरबा के कोर्ट ने IAS संदीप कुमार झा के खिलाफ FIR के निर्देश सिविल लाइन थाने को दिए हैं. IAS पर पत्नी ने डोमेस्टिक वायलेंस और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है. शादी के बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप पर पत्नी ने IAS संदीप पर लगाया है.
IAS पर पत्नी ने लगाए ये आरोप: IAS की पत्नी ने आरोप लगाया है कि "तेलंगाना कैडर के IAS अधिकारी संदीप के साथ उनका विवाह 2021 में दरभंगा बिहार में हुआ था. शादी के पहले फिर बाद में भी लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. IAS की पत्नी ने दहेज प्रताड़ना, मारपीट और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप भी पति संदीप झा पर लगाया है.
भारी भरकम दहेज मांगने का आरोप:कोरबा निवासी युवती की शादी IAS संदीप कुमार झा से साल 2021 में हुई थी. इसके बाद से ही कैश और जेवहरात को लेकर लगातार दवाब बनाया गया. शादी में एक करोड़ से अधिक रुपए खर्च भी हुए. शिकायत में IAS के परिवार पर दहेज की डिमांड करने का आरोप है. कैश में बड़ी रकम, सोने व चांदी के जेवरात कम से कम 50 तोला, ब्रांडेड कपड़े, फ्रीज, वाशिंग मशीन, टीवी सहित गोदरेज कंपनी के फर्नीचर मांगने की बात कही गयी है. मामले में कोर्ट ने कोरबा सिविल लाइन थाना में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.