दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिए कहां एक वृद्ध महिला अपने बच्चों के साथ शौचालय में रहने को मजबूर - अरलीहल्ली ग्राम पंचायत

कर्नाटक के कोप्पल में एक बूढ़ी महिला अपने दो बच्चों के साथ बिना किसी सुविधा के शौचालय में रहने को मजबूर है. येलबर्ग तालुक के हायर अरलीहल्ली ग्राम पंचायत के पास यह दृश्य दिखाई दे जाएगा. यह हालात सरकारी दावों की पोल खोलने के लिए काफी हैं.

toilet
toilet

By

Published : Aug 8, 2021, 3:49 PM IST

कोप्पल :अरलीहल्ली ग्राम पंचायत के बीरालादिन्नी गांव की वृद्ध महिला लक्ष्माव्वा और उनके दो बच्चे शौचालय में रह रहे हैं. लक्ष्मावा और होनानगौडा के तीन बच्चे हैं. उनमें से एक की शादी हो गई है और वह कहीं और रह रहा है.

बच्चे होन्नप्पा और कनकप्पा पांच साल पहले एक बोरवेल ड्रिलिंग एजेंसी में काम कर रहे थे लेकिन वे पिछले पांच साल से मानसिक तनाव के चलते डिप्रेशन में हैं. इस प्रकार लक्ष्माव्वा काम कर रही हैं और उनका पालन-पोषण कर रही हैं.

एक वृद्ध महिला अपने बच्चों के साथ शौचालय में रहने को मजबूर

यह भी पढ़ें-किसानों के बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति, कर्नाटक सरकार ने की घोषणा

फिलहाल वे जिस घर में रह रहे थे, वह पिछले साल मूसलाधार बारिश से तबाह हो गया था. चूंकि उसके पास घर नहीं है. इसलिए वे एक छोटी सी झोपड़ी में रह रहे हैं और किचन का सारा सामान टॉयलेट में रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details