कोप्पल :अरलीहल्ली ग्राम पंचायत के बीरालादिन्नी गांव की वृद्ध महिला लक्ष्माव्वा और उनके दो बच्चे शौचालय में रह रहे हैं. लक्ष्मावा और होनानगौडा के तीन बच्चे हैं. उनमें से एक की शादी हो गई है और वह कहीं और रह रहा है.
बच्चे होन्नप्पा और कनकप्पा पांच साल पहले एक बोरवेल ड्रिलिंग एजेंसी में काम कर रहे थे लेकिन वे पिछले पांच साल से मानसिक तनाव के चलते डिप्रेशन में हैं. इस प्रकार लक्ष्माव्वा काम कर रही हैं और उनका पालन-पोषण कर रही हैं.