कोप्पल: कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के बीच भगवान हनुमान की जन्मस्थली को लेकर बहस छिड़ी है. दोनों ही राज्य दावा करते हैं कि भगवान हनुमान का जन्म उनके राज्य में हुआ. अब एक किताब में ये दावा किया गया कर्नाटक के गांव में ही भगवान हनुमान का जन्म हुआ था.
श्री गविसिद्धेश्वर कॉलेज के इतिहास के जानकार और व्याख्याता डॉ. सिद्धलिंगप्पा कोटनेकल (Dr. Siddhalingappa Kotnekal) ने किताब लिखी है, जिसके मुताबिक कोप्पल जिले के गंगावती तालुक में अनेगुंडी (जिसे पहले किष्किंधा कहा जाता था) गांव में अंजनाद्री पहाड़ी भगवान हनुमान का जन्मस्थान है.
डॉ. सिद्धलिंगप्पा कोटनेकल ने 'अनेगुंडी अंजनाद्री इज द बर्थप्लेस ऑफ हनुमा-ए जस्टिफिकेशन' (Anegundi Anjanadri Is The Birthplace of Hanuma - A Justification) नामक पुस्तक लिखी. किताब रामायण में वर्णित सभी जानकारी किष्किंधा क्षेत्र के बारे में है. किष्किंधा क्षेत्र में ऐतिहासिक निशान और शिलालेख हनुमान जन्मस्थान के प्रमाण हैं.
पढ़ें- जानिए कहां हुआ था हनुमान जी का जन्म, टीटीडी ने की पुष्टि