मुंबई:यदि आप किसी पर्यटन स्थल पर जाना चाहते हैं या किसी स्थान के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो हम सभी उस स्थान के बारे में गूगल पर सर्च करते हैं. चाहे वह विदेश में जगह हो या देश में कोई दर्शनीय कोंकण. पर्यटकों की इसी जरूरत को समझते हुए, दो मराठों ने कोंकण सर्च इंजन शुरू किया जो कोंकण में पर्यटन स्थलों के बारे में सारी जानकारी मुहैया कराता है. सुशांत और वैभव लांबे द्वारा शुरू की गई यह पहल कोंकण में पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कोंकण सर्च इंजन के बारे में.
कहते हैं जहां चाह वहां राह, इस मुहाबरे को दो कोंकणी शख्स जो कि दोनों भाई है. कोंकण के बेटे सुशांत और वैभव लांबे ने कोंकण के विकास में योगदान देने के लिए kokansearch.com (KonkanSearch.com) नाम से अपना खुद का सर्च इंजन बनाया है. इस पर आपको कोंकण के प्राकृतिक वैभव से लेकर कोंकण के पर्यटन और कोंकण की ग्रामीण संस्कृति के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी. 10 साल पहले लॉन्च हुआ कोकन सर्च इंजन शुरू करने वाले लांबे बंधु कहा कि आज उनका सर्च इंजन आप सभी के आंखों के सामने हैं दोनों भाईयों ने नई तकनीक के माध्यम से आम और काजू के बागों, किलों, चौड़े समुद्र तटों के रूप में कोंकण की पहचान को फैलाने और कोंकण को विश्व मानचित्र पर सम्मानजनक स्थान दिलाने के उद्देश्य से इस सर्च इंजन को बनाना शुरू किया था.