कोंडागांव: बयानार थाना क्षेत्र में शनिवार रात नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. सैकड़ों की तादाद में नक्सली ग्राम पंचायत रेंगागोंदी पहुंचे और 45 साल के कोटवार धरमदास बघेल को अपने साथ उठा ले गए. घर के पास ही एक बाड़ी में ले जाकर धरमदास की गला रेतकर हत्या कर दी. जाते जाते नक्सली शव पर एक पर्चा छोड़ गए, जिसमें धरमदास पर मुखबिरी का आरोप लगाया है.
नक्सलियों में पर्चे में और क्या लिखा ?:कोटवार धरमदास की बाॅडी पर मिली पर्ची में नक्सलियों ने हत्या करने की वजह बताई. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) बयानार एरिया कमेटी की ओर से जारी पर्ची में लिखा है कि, "जिला कोंडागांव ग्राम पंचायत रेंगागोंदी गौरपारा के धरमदास बघेल को पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गोरिल्ला आर्मी) में मौत की सजा क्यों देना पड़ा है? उत्तर : 2013-14 से अब तक तीन बार परिवार रिश्तेदारों के साथ समझाए थे. फिर चार बार जनता की जन अदालत में भी चेतावनी दी गई थी. फिर भी पुलिस मुखबिरी नेटवर्क तैयार करना, पुलिस डीआरजी में भर्ती करवाना, गांव वालों को नक्सली बताकर आत्मसमर्पण करवाने के काम न छोड़ने से मौत की सजा देना पड़ा है. इसकी जिम्मेदारी बायनार थाना प्रभारी की है."
12 अगस्त 2023 को रात में लगभग 9 बजे सैकड़ों की तादाद में नक्सली गांव पहुंचे. लगभग 8 से 10 बंदूकधारी नक्सलियों ने कोटवार धरमदास को घर से बांधकर निकालकर घर के पास ही बाड़ी में लेकर आए और रस्सी से उसका गला घोंट कर और गले को धारदार हथियार से रेतकर मार दिया. उसके सीने पर एक पर्ची छोड़ कर चले गए. -शरद बघेल, मतक धरमदास के बड़े भाई