कोलकाता:कोलकाता राजभवन ने नगर निगम को पत्र लिखकर राजभवन परिसर में आवारा कुत्तों से निजात दिलाने पर काम करने के लिए कहा है. पत्र में कहा गया है कि ये आवारा कुत्ते राज्यपाल के आवास के सुरक्षा प्रोटोकॉल में खलल डाल रहे हैं इसलिए इन्हें तुरंत हटाया जाए. कोलकाता के नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, हेरिटेज बिल्डिंग एक ऊंची बाड़ से सुरक्षित है लेकिन बाड़ के ओपनिंग से कई बार आवारा कुत्ते परिसर में आ जाते हैं. ये न केवल इस हाई-सिक्योरिटी जोन की शांति को भंग कर रहे हैं बल्कि यहां सफाई को बनाए रखने में भी समस्या पैदा कर रहे हैं.
कोलकाता: परिसर में आवारा कुत्तों से निजात पाने को लेकर राजभवन ने लिखा नगर निगम को पत्र - stray dogs in kolkata rajbhawan
कोलकाता में राजभवन परिसर में आवारा कुत्तों के घूमने की बात सामने आई है जिसके बाद कोलकाता राजभवन ने नगर निगम को पत्र लिखकर परिसर में आवारा कुत्तों से निजात दिलाने पर काम करने के लिए कहा है.
![कोलकाता: परिसर में आवारा कुत्तों से निजात पाने को लेकर राजभवन ने लिखा नगर निगम को पत्र stray dogs in kolkata rajbhawan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15499207-thumbnail-3x2-dog.jpg)
कोलकाता राजभवन में आवारा कुत्ते
यह भी पढ़ें-राजभवन के सामने भेड़ लेकर विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट
जानकारी के लिए बता दें कि राजभवन परिसर कुल 27 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है. इस परिसर में पूरे वर्ष धारा 144 लागू रहती है जहां आसपास कोई खड़ा नहीं हो सकता. ऐसे में इस अति संवेदनशील परिसर में आवारा कुत्तों का घूमना क्षेत्र की शांति और गरिमा को क्षति पहुंचा रहा है. राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इससे परिसर के सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी होता है.