दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता पुलिस एसटीएफ ने अलकायदा के 2 आतंकियों को साशन से गिरफ्तार किया - साशन न्यूज़

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार देर रात उत्तर 24 परगना से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उत्तर 24 परगना के साशन थाना क्षेत्र से दो संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा.

कोलकाता पुलिस एसटीएफ ने अलकायदा के 2 आतंकियों को साशन से गिरफ्तार किया
कोलकाता पुलिस एसटीएफ ने अलकायदा के 2 आतंकियों को साशन से गिरफ्तार किया

By

Published : Aug 18, 2022, 11:07 AM IST

Updated : Aug 18, 2022, 12:06 PM IST

कोलकाता/साशन: कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार देर रात उत्तर 24 परगना से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उत्तर 24 परगना के साशन थाना क्षेत्र से दो संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा. गिरफ्तार लोगों का नाम अब्दुर रकीब सरकार और काजी एहसानउल्लाह है. भबानी भवन के सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्ति भारतीय उपमहाद्वीप में अल कायदा से सीधे जुड़े हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार लोगों के खिलाफ कई जगहों पर आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप हैं. इन दोनों के नाम पर राज्य के कई थानों में लिखित शिकायत की जा रही है.

पढ़ें: पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए हथियार, गोला-बारूद से जुड़े मामले में एनआईए की छापेमारी

हाल ही में, पड़ोसी राज्य असम में अल कायदा के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. असम पुलिस से सूचना मिलने के बाद एसटीएफ सक्रिय हो गई. संदिग्ध अल कायदा उग्रवादियों के ठिकाने का पता लगाने के लिए जांचकर्ता एक विशिष्ट योजना के साथ आगे बढ़ते रहे. इन दोनों आतंकियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही थी. बुधवार रात एसटीएफ को खबर मिली कि अलकायदा का संदिग्ध आतंकी अब्दुर रकीब अपने एक सदस्य से मिलने खारीबाड़ी में आ रहा है. उसके बाद एसटीएफ की एक टीम वहां इंतजार करती रही और रात करीब नौ बजे दोनों संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया. रकीब का घर दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर इलाके में है. काजी एहसान उल्लाह का घर हुगली जिले के आरामबाग में है.

Last Updated : Aug 18, 2022, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details