कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस - West Bengal
कोलकाता पुलिस ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. उन्हें पहले भी शिकायत के मामले में बुलाया गया था लेकिन वो पेश नहीं हुई थीं.
कोलकाता :पैगंबर पर विवादित टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कोलकाता पुलिस ने निलंबित भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. इससे पहले उन्हें एमहर्स्ट और नारकेलडांगा पुलिस थाने में पेश होने के लिए कहा गया था. कोलकाता के एमहर्स्ट पुलिस स्टेशन में नूपुर के खिलाफ पैगंबर साहब पर विवादित टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस मामले में उन्हें 25 जून को बुलाया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुईं. उन्होंने पेश होने के लिए 4 हफ्ते का समय मांगा था. कोलकाता में नूपुर के खिलाफ 10 FIR दर्ज हैं.
गौरतलब है कि नूपुर शर्मा की इस टिप्पणी से पूरे देश में काफी विवाद हुआ था. वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों के अलावा पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर प्रदर्शन हुए थे. इसी के चलते हावड़ा समेत कई इलाकों की कानून व्यवस्था बिगड़ गई थी. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नूपुर शर्मा के बयान के चलते पूरे देश में आग लग गई है. उन्हें टीवी पर आकर माफी मांगनी चाहिए.
वहीं इसके बाद कोर्ट में दाखिल एक अन्य याचिका में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नूपुर शर्मा के ऊपर की गई टिप्पणी वापस लेने की मांग की गई. इस याचिका में कहा गया कि इस तरह की टिप्पणी के बाद नूपुर शर्मा की जान को खतरा पैदा हो गया है. बता दें कि नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर उदयपुर में एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई. वहीं महाराष्ट्र के अमरावती में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है.
ये भी पढ़ें - पैगंबर पर टिप्पणी के लिए नूपुर शर्मा को टीवी पर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए: सुप्रीम कोर्ट