कोलकाता :पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में हाल में पैदा हुई अशांति को लेकर दी जा रही चेतावनियों को देखते हुए कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने अपने फेसबुक पेज पर कमेंट करने के विकल्प को बंद कर दिया है.पुलिस सूत्रों के अनुसार कमेंट ऑप्शन में आपत्तिजनक लिखने वालों के अकाउंट की पहचान किए जाने के साथ ही कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर जरुरत पड़ने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
बता दें कि भाजपा की प्रवक्ता नुपुर शर्मा के द्वारा विवादित टिप्पणी किए जाने के बाद देश के कई स्थानों के अलावा पश्चिम बंगाल में विशेषकर हावड़ा और मुर्शिदाबाद में तोड़फोड़ और प्रदर्शन हुआ था. वहीं हावड़ा के सलाप, डोमजुर और कोना एक्सप्रेसवे को समय-समय पर ब्लॉक कर दिया गया था. इतना ही नहीं सड़क पर प्रदर्शन के साथ ही रेलवे को भी निशाना बनाया जा रहा है. इसी क्रम में हावड़ा टू दक्षिण खंड पर एक लाइन को अवरुद्ध दिया गया था. इस वजह से आफिस जाने वाले लोगों के अलावा यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.