कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) पुलिस ने सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक मीम्स बनाने के आरोप में नदिया के ताहिरपुर से एक यूट्यूबर तुहिन मंडल (YouTuber Tuhin Mondal) को गिरफ्तार किया है. इसके साथ-साथ उनका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यूट्यूबर तुहिन मंडल (Tuhin Mondal) को कोलकाता पुलिस की खुफिया शाखा के अधिकारियों ने उसके घर से गिरफ्तार किया. एक सप्ताह पहले दक्षिण कोलकाता के तराताला थाने में 21 वर्षीय एक व्यक्ति ने ‘यूट्यूबर’ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.
ममता के खिलाफ आपत्तिजनक मीम्स बनाने के आरोप में यूट्यूबर तुहिन मंडल गिरफ्तार - पश्चिम बंगाल
कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपी ने मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के उद्देश्य से उनके भाषणों के कुछ हिस्सों को संपादित कर कथित भड़काऊ, अपमानजनक मीम्स बनाये.
![ममता के खिलाफ आपत्तिजनक मीम्स बनाने के आरोप में यूट्यूबर तुहिन मंडल गिरफ्तार ममता के खिलाफ आपत्तिजनक मीम्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16493091-thumbnail-3x2-mamata.jpg)
कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपी ने मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के उद्देश्य से उनके भाषणों के कुछ हिस्सों को संपादित कर कथित भड़काऊ, अपमानजनक मीम्स बनाये. शिकायतकर्ता ने दावा किया कि इस तरह के कृत्य हिंसा भड़काने का कारण बन सकते हैं, जिससे प्रदेश में शांति भंग हो सकती है.
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने कम से कम सात अन्य 'कंटेंट क्रिएटर्स' को भी नामजद किया है, जिनकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.