दुबई :सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर केकेआर ने प्लेआफ का दावा मजबूत कर लिया है. स्पिन आक्रमण के दम पर सनराइजर्स को आठ विकेट पर 115 रन पर रोकने के बाद केकेआर ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बनाए.
धीमी और मुश्किल पिच पर सलामी बल्लेबाज गिल ने 51 गेंद में 10 चौकों की मदद से 57 रन बनाए जो मैच का सर्वोच्च स्कोर था. जीत के सूत्रधार हालांकि केकेआर के गेंदबाज खासकर स्पिनर सुनील नारायण, शाकिब अल हसन और वरूण चक्रवर्ती रहे जिन्होंने बीच के 12 ओवरों में सिर्फ 58 रन दिए और तीन विकेट चटकाए.
इस जीत के बाद केकेआर के अब 13 मैचों में 12 अंक है. चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर प्लेआफ के लिये क्वालीफाई कर चुकी है. केकेआर चौथे स्थान पर है जबकि पंजाब किंग्स के 13 मैचों में और राजस्थान रॉयल्स तथा मुंबई इंडियंस के 12 मैचों में दस-दस अंक है. केकेआर का नेट रनरेट इन तीनों से बेहतर है.
जीत के लिए आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने चार विकेट गंवाए. गिल को सिद्धार्थ कौल ने जैसन होल्डर के हाथों लपकवाया. वेंकटेश अय्यर (8), राहुल त्रिपाठी (7) टिक नहीं सके. नीतिश राणा ने 25 रन की पारी खेली और वह होल्डर का दूसरा शिकार बने.
दिनेश कार्तिक (नाबाद 18) और कप्तान इयाोन मोर्गन (नाबाद दो) ने टीम को जीत तक पहुंचाया. इससे पहले सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जो गलत साबित हुआ. उनके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे.
केकेआर के गेंदबाज टिम साउदी और स्पिनर चक्रवर्ती तथा नारायण के सामने कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका. प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी सनराइजर्स की शुरूआत बहुत खराब रही. रिधिमान साहा साउदी की दूसरी ही गेंद पर पगबाधा आउट हो गए और वह खाता भी नहीं खोल सके थे.