शारजाह:IPL 2021 के 41वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स (KOL vs DC) को शारजाह में तीन विकेट से हराया और 11 मैचों में पांचवीं जीत दर्ज की. दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 127/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केकेआर ने 19वें ओवर में ही सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. सुनील नारेन (2/18 एवं 21) ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया.
केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में चोटिल आंद्रे रसेल एवं प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टिम साउदी और संदीप वॉरियर को शामिल किया. दिल्ली में पृथ्वी शॉ के चोटिल होने की वजह से स्टीव स्मिथ को जगह मिली.
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत धीमी रही और पांचवें ओवर में 35 के स्कोर पर शिखर धवन 24 रन बनाकर आउट हो गए. पावरप्ले के बाद सातवें ओवर में 40 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर भी सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. स्टीव स्मिथ ने 34 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली, लेकिन 13वें ओवर में 77 के स्कोर पर उनके आउट होने से दिल्ली को बड़ा झटका लगा.
यह भी पढ़ें:Women ODI Rankings: गेंदबाज झूलन गोस्वामी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचीं