शारजाह:दिल्ली कैपिटल्स ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 41वें मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 128 रनों का लक्ष्य दिया.
केकेआर ने टॉस जीतकर जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन बनाए. केकेआर की ओर से सुनील नारायण, लॉकी फग्र्यूसन और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट लिए जबकि टिम साउदी ने एक विकेट लिए.
इससे पहले, दिल्ली की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने 40 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाए. पहले फग्र्यूसन ने शिखर धवन को आउट किया, जिन्होंने 20 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 24 रन बनाए. फिर नारायण ने श्रेयस अय्यर (1) को बोल्ड किया. इसके बाद स्टीवन स्मिथ ने पारी संभाली, लेकिन वह भी 34 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.